गिरिडीहः उग्रवाद प्रभावित पीरटांड़ के बिजली उपभोक्ताओं में विभाग के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है. यह आक्रोश बिजली चोरी को लेकर विभाग की ओर से ग्रामीणों पर की जा रही कार्रवाई और मुकदमों को लेकर है. बिजली विभाग के खिलाफ ग्रामीण गोलबंद हो रहे हैं. पीरटांड़ के खरपोका में ग्रामीणों की बड़ी बैठक आयोजित की गई. इस बैठक के बाद ग्रामीणों ने सदर विधायक सुदिव्य कुमार को पूरे मामले की जानकारी दी और ग्रामीणों पर किए जा रहे मुकदमों पर अपनी आपत्ति जताई.
यह भी पढ़ेंःगिरिडीह में सीआरपीएफ कैंप का विरोध, ग्रामीणों ने एकजुट हो कर किया प्रदर्शन
ग्रामीणों ने बताया कि यह इलाका पूरी तरह उग्रवाद प्रभावित है. इस इलाके में बिजली थी ही नहीं. दशकों इंतजार के बाद बिजली पहुंची, तो घंटा-दो घंटा बिजली की आपूर्ति की जा रही है. बिजली विभाग की लचर व्यवस्था की वजह से नियमित बिजली नहीं मिलती है. इसके बावजूद आये दिन बिजली चोरी के नाम पर छापेमारी की जा रही है. छापेमारी के बाद लोगों पर मुकदमा कर दिया जा रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि बिजली विभाग पहले समुचित बिजली उपलब्ध कराए, फिर छापेमारी की कार्यवाई करे.