झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीहः आलू और शराब की लूट, हादसे में क्षतिग्रस्त आलू लदे ट्रक में थी शराब - giridih news

गिरिडीह में अजीब नजारा देखने को मिला. जहां लोग क्षतिग्रस्त ट्रक से आलू और शराब लूटने लगे. दरअसल आलू लदा एक ट्रक पलट गया, जिसमें शराब छिपाकर लाया जा रहा था. इस वजह से आलू और शराब की लूट मच गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शराब जब्त कर ग्रामीणों को ट्रक से दूर किया.

potato laden truck overturned
आलू लदा ट्रक पलटा, अंदर मिली शराब की पेटियां

By

Published : Feb 25, 2021, 12:13 PM IST

गिरिडीहः आलू लदा ट्रक के अंदर छिपाकर शराब की पेटियों को ले जाया जा रहा था, लेकिन तस्करों की किस्मत ने दगा दे दिया और ट्रक पलट गई. ट्रक पलटते ही आलू की बोरियों के साथ शराब की पेटियां सड़क पर आ गिरी. वाहन पलटते ही लोग दौड़ पड़े और आलू को लूटने लगे. मामले की सूचना पर पुलिस पहुंची और ट्रक के साथ-साथ अवैध शराब की पेटियां जब्त की.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- हजारीबागः केरोसिन विस्फोट मामले को लेकर राजनीति तेज, सत्ता व विपक्ष में आरोप व प्रत्यारोप जारी

मौके से तस्कर फरार

ट्रक पलटते ही चालक और खलासी के साथ शराब तस्कर फरार हो गया है. अभी पुलिस पता लगा रही है कि ट्रक में लदा शराब नकली है या असली. साथ ही पता लगाया जा रहा है कि शराब को कहां से ले जाया जा रहा था. गिरिडीह से बिहार तक शराब की तस्करी लगातार हो रही है. इस अवैध धंधे में कई लोग शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details