झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अंडर पासिंग पुल निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, प्रशासन के खिलाफ लगाए नारे - गिरिडीह में अंडर पासिंग पुल निर्माण की मांग

गिरिडीह में अंडर पासिंग पुल निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों जीटी रोड को जाम कर दिया. इस दौरान प्रशासन के खिलाफ नारे भी लगाए जा रहे थे.

अंडर पासिंग पुल निर्माण की मांग को लेकर ग्रामिणों ने किया सड़क जाम
villagers jammed gt road in Giridih

By

Published : Oct 6, 2020, 7:09 AM IST

गिरिडीह: अंडर पासिंग पुल निर्माण की मांग को लेकर सोमवार को जिले के रांगामाटी पंचायत के ग्रामीणों ने जीटी रोड को जाम कर दिया. इसके बाद अंचल निरीक्षक और जीटी रोड सिक्स लेन का निर्माण कार्य करवा रही कंपनी के प्रबंधक एनएचएआई के पीडी से इस संबंध में बात करवाने की लिखित आश्वासन देने के बाद ग्रामीण सड़क से हटे.

अंडर पासिंग पुल निर्माण की मांग

गिरीडीह के रांगामाटी पंचायत के विभिन्न गांवों के दर्जनों ग्रामीण सोमवार को रांगामाटी से जुलूस निकाल कर प्रस्तावित जाम स्थल तक पहुंचे थे. इस दौरान प्रशासन के खिलाफ नारे भी लगाए जा रहे थे. आंदोलनकारियों का कहना था कि जीटी रोड सिक्स लेन निर्माण कार्य के दौरान रांगामाटी में ओवर ब्रीज बनने से उन्हें सड़क के इस पार से उस पार तक जाने में काफी परेशानी होगी. इसलिए चैनेज नंबर 358 से 400 के बीच अंडर पासिंग पुल का निर्माण किया जाय. इस संबंध में उपायुक्त से लेकर स्थानीय प्रशासन और विभाग के अधिकारियों को कई बार आवेदन दिया गया, लेकिन अभी तक कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई. प्रदर्शन के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी.

ये भी पढ़ें-RIMS की डॉक्टर ने जन्मदिन पर किया नेत्रदान, स्निग्धा की आंखों से दो लोग देख सकेंगे दुनिया

हंगामे के बाद जीटी रोड का निर्माण करवा रही कंपनी डीबीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर आलोक श्रीवास्तव ने आंदोलनकारी नेताओं से बात की. ग्रामीणों के साथ बातचीत करने के बाद प्रोजेक्ट मैनेजर और अंचल निरीक्षक ने मंगलवार को एनएचएआई के परियोजना निदेशक के साथ डुमरी अनुमंडलाधिकारी, डुमरी सीओ और थाना प्रभारी की उपस्थिति में ग्रामीणों से इस संबंध में बात करवाने का लिखित आश्वासन लिया. लिखित आश्वासन मिलने के बाद जाम पर काबू पाया गया.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details