गिरफ्तारी की मांग लेकर ग्रामीण गोलबंद गिरिडीह: जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बेलडीह में हुए हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीण गोलबंद हो गए हैं. उपेंद्र गोस्वामी के हत्यारों को सलाखों के पीछे पहुंचाने की मांग के साथ गुरुवार को काफी संख्या में ग्रामीण महिला और पुरुषों ने एकजुट होकर अपनी आवाज बुलंद की.
यह भी पढ़ें:घर के सामने बैठा था शख्स, अपराधियों ने चाकू से कर दिया हमला
माले नेता राजेश यादव की अगुवाई में ग्रामीणों ने बेलडीह में बैठक कर पुलिस प्रशासन से इस जघन्य हत्याकांड के सभी आरोपियों के लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग की. इस दौरान ग्रामीणों ने नारेबाजी कर अपने गुस्से का इजहार किया. साथ ही मृतक के परिजनों के लिए न्याय की मांग की. मौके पर माले नेता राजेश यादव ने कहा कि घटना के दो दिन बीत जाने के बाद भी एक भी हत्यारों की गिरफ्तारी अब तक नहीं हुई है. पुलिस प्रशासन इस मामले को गंभीरता से ले अन्यथा ग्रामीण चुप नहीं बैठेंगे.
मृतक के परिजनों को सहायता देने की मांग:मौके पर माले नेता राजेश यादव ने कहा कि जिस तरह अपराधियों ने घर के पास आकर उपेंद्र गोस्वामी की निर्मम हत्या की है, वह दर्शाता है कि अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. उन्होंने पुलिस को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि पांच दिनों के अंदर हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो 01 नवंबर से ग्रामीण एकजुट होकर आंदोलन को बाध्य होंगे. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन ऐसे अपराधियों के साथ सख्ती से निपटे ताकि इस प्रकार की घटना दोबारा ना घटे. मौके पर उन्होंने मृतक उपेंद्र गोस्वामी के बच्चों के लिए सरकारी आवासीय विद्यालय में शिक्षा की व्यवस्था और उनके आश्रितों को सरकारी सहायता उपलब्ध कराने की मांग की.
अपराधियों ने चाकू मारकर की थी हत्या:मौके पर तेलोनारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नरसिंह नारायण देव्, बालेश्वर यादव, भुनेश्वर यादव सहित काफी संख्या में ग्रामीण महिलाएं और पुरुष उपस्थित थे. बता दें कि 24 अक्टूबर की रात बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बेलडीह निवासी उपेन्द्र गोस्वामी की चाकू मारकर निर्मम हत्या कर दी गई थी. कुछ अपराधी मृतक के घर के पास पहुंचे और उन पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये.