गिरिडीह: वैसे तो सभी गांव-टोलों में बिजली पहुंचाने का दावा सरकार करती रही है, लेकिन गांव में बिजली है या नहीं इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. सरकारी लापरवाही के कारण कई गांव के लोगों को बिजली से महरूम रहना पड़ रहा है. गांव में चार महिने से ट्रांसफार्मर खराब होने की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
बिजली का ट्रांसफार्मर खराब
जिले के बेंगाबाद प्रखंड अंतर्गत गोलगो पंचायत के पहाड़पुर गांव में बीते 4 माह से बिजली नहीं है. यह स्थिति बिजली का ट्रांसफार्मर खराब हो जाने के कारण उत्पन्न हुई है. बिजली नहीं रहने के कारण लोग जहां अंधेरे में रहने को विवश हैं. वहीं बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है. इधर बिजली नहीं रहने के बावजूद लोगों को बिजली बिल देना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि बिजली ट्रांसफार्मर की मांग कई दफे की गई, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
गिरिडीह: चार माह से अंधेरे में रह रहे हैं पहाड़पुर के लोग, फिर भी देना पड़ रहा बिजली का बिल - भाकपा माले नेता राजेश कुमार यादव
गिरिडीह जिले में गुरुवार को झारखंड-बिहार की सीमा पर स्थित पहाड़पुर गांव में चार माह से बिजली न होने का मामला सामने आया है. गांव में चार माह से ट्रांसफार्मर खराब है, लेकिन इसके बावजूद यहा के लोगों को बिजली का बिल देना पड़ रहा है. इसपर भाकपा माले नेता ने कहा कि गांव की बिजली समस्या का निदान नहीं होने पर भाकपा माले आंदोलन की तैयारी करेगी.
इसे भी पढ़ें-गिरिडीह: कोलियरी में नौकरी दिलाने के नाम पर 20 लाख की ठगी, प्राथमिकी दर्ज
देना पड़ रहा है बिजली बिल
इस मामले पर भाकपा माले नेता राजेश कुमार यादव ने कहा कि पहाड़पुर में एक तो 4 महीने से बिजली नहीं है ऊपर से इस अवधि का बिजली बिल भी जोड़कर उन्हें भेजा जा रहा है, जो गलत है. इसलिए उन्होंने ट्रांसफार्मर बदलने के साथ-साथ कटी हुई अवधि का पूरा बिजली बिल माफ करने की मांग भी बिजली विभाग से की है. कहा पहाड़पुर के लोग आमतौर पर सरकारी सुविधाओं से वंचित हैं. गांव में सभी परिवारों को राशन कार्ड नहीं है. योग्य लाभुकों को भी सरकारी सभी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा. इन दिनों प्रवासी मजदूर जो घरों में लौटे हैं, उन्हें भी कोई सहायता या रोजगार नहीं मिल पाया है. राजेश ने कहा कि इस गांव की बिजली समस्या का निदान नहीं हुआ तो भाकपा माले आंदोलन करेगी.