झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ग्रामीणों ने रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाएं बढ़ाने की मांग, स्टेशन मास्टर को सौंपा मांग पत्र

गिरिडीह के चौधरीबांध रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाएं बढ़ाए जाने की मांग ग्रामीणों की ओर से की जा रही है. इस मांग को लेकर 30 जनवरी को रेलवे स्टेशन परिसर में ग्रामीण धरना प्रदर्शन करेंगे. इसे लेकर ग्रामीणों ने स्टेशन मास्टर को एक ज्ञापन सौंपा.

Villagers demand to increase passenger amenities at railway station in giridih
ग्रामिणों ने रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाएं बढ़ाने की मांग

By

Published : Jan 22, 2021, 6:46 PM IST

Updated : Jan 22, 2021, 8:45 PM IST

गिरिडीह: बगोदर प्रखंड के चौधरीबांध गांव में गया-धनबाद रेल खंड पर स्थित चौधरीबांध स्टेशन पर यात्री सुविधाएं बढ़ाने के लिए ग्रामीणों ने स्टेशन मास्टर मुलाकात की. इस दौरान इन्होंने एक ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों की ओर से इस स्टेशन पर इंटरसिटी ट्रेन का ठहराव और प्लेटफार्म ओवरब्रिज बनाए जाने की मांग की गई है.

30 जनवरी को रेलवे परिसर में करेंगे प्रदर्शन

ग्रामीणों का कहना है कि कई महत्वपूर्ण ट्रेन इस स्टेशन होकर गुजरती हैं, मगर यहां ठहराव नहीं होने से आसपास के 20 हजार ग्रामीणों को ट्रेन के लाभ नहीं मिल पाता है. साथ ही प्लेटफार्म ओवरब्रिज नहीं रहने से रेलवे पटरी पार करने के दौरान हादसा होने की संभावना बनी रहती है. वहीं पंचायत समिति सदस्य दिलीप रजक ने कहा कि यहां के ग्रामीणों की ओर से अपनी मांगों को लेकर 30 जनवरी को रेलवे स्टेशन परिसर में धरना प्रदर्शन किया जाएगा.

ये भी पढ़े- लालू के जेल मैनुअल उल्लंघन मामले में सरकार और रिम्स से हाई कोर्ट नाराज, कहा- अदालत के आदेश को गंभीरता से लें

स्टेशन मास्टर विकास कुमार ने कहा कि ग्रामीणों की मांगों को वरीय अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा. वहीं, मांग पत्र सौंपने वालों में मुखिया प्रतिनिधि प्रेमचंद साहू, पंचायत समिति सदस्य दिलीप रजक, खगेन्द्र साव, तापेश्वर यादव, सुरेश रजक, हीरालाल साहू, भजन केवट, भिखो बैठा, महेंद्र साव, शिव कुमार रजक आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Last Updated : Jan 22, 2021, 8:45 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details