गिरिडीह: बगोदर प्रखंड के बालक गांव में चंद लोगों ने सार्वजनिक डैम की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है जिसे खाली करवाने के लिए कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी के पास ग्रामीण पहुंच गए. ग्रामीणों ने इस मामले को लेकर सांसद से मुलाकात करते हुए उन्हें मांग पत्र सौंपा है.
ग्रामीणों का कहना है कि गांव में 50 सालों से सार्वजनिक डैम है. डैम में सभी का सम्मान अधिकार था. उसमें सार्वजनिक स्तर पर भी निर्माण कार्य हुआ है और फिलहाल निर्माण कार्य चल भी रहा है लेकिन गांव के चंद लोगों ने कुछ सालों से डैम की जमीन पर अतिक्रमण जिसका विरोध ग्रामीण कर रहे हैं. ग्रामीणों ने कहा है कि चंद लोगों के डैम पर कब्जा कर लेने से गांव में तनाव बना हुआ है और इससे स्थिति बिगड़ने की संभावना बनी हुई है.