झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सड़क पर जल जमाव को लेकर ग्रामीणों का हंगामा, एसडीएम-डीएसपी ने दिया आश्वासन - गिरिडीह में एसडीएम और डीएसपी समाचार

गिरिडीह के जमुआ में गांवा के माल्डा पिहरा पथ पर मानपुर अड़वरिया चौक के पास जलजमाव होने पर ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया और रोड जाम कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची बीडीओ ने लोगों को समझाने की कोशिश की. बाद में एसडीएम के हस्तक्षेप से रास्ते से पानी निकालकर ग्रामीणों को शांत कराया गया.

villagers create ruckus in giridih over water logging on the road
ग्रामीणों का हंगामा

By

Published : Sep 19, 2020, 12:12 AM IST

जमुआ,गिरिडीहःजिला के गावां स्थित माल्डा पिहरा पथ पर मानपुर अड़वरिया चौक के पास जलजमाव को लेकर ग्रामीणों ने मुख्य पथ को अवरूद्ध कर दिया. सूचना पर बीडीओ मधु कुमारी पुलिस बल के साथ स्थल पर पहुंची और जल जमाव स्थल का मुआयना किया और लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन समाधान नहीं निकल पाया.

ग्रामीणों का हंगामा
मौके पर पहुंचे एसडीएम
सूचना पर शुक्रवार की शाम घटनास्थल पर एसडीएम धीरेंद्र कुमार सिंह, एसडीओ नवीन कुमार और थाना प्रभारी विजय केरकेट्टा पहुंचे और लोगों से बात की. उसके बाद विशेष आग्रह पर बाउंड्री में छेद करके सड़क पर जमा पानी को निकाला गया. उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर स्थल की मापी करवाकर मामले का हल निकाला जायेगा. उन्होंने कहा कि इस संबंध में सड़क बना रहे संवेदक से भी बात की जायेगी और जल निकासी का स्थायी समाधान निकाला जायेगा. मौके पर मुखिया शब्दर अली, माले सचिव नागेश्वर यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष सौदागर साव, पंसस मो. अयूब, आनंदी प्रसाद यादव, नागेश्वर साव एसआई पप्पु कुमार समेत सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे.
एसडीएम-डीएसपी ने दिया आश्वासन

इसे भी पढ़ें- गिरिडीहः बगोदर में चावल वितरण में हेराफेरी, एमओ सहित 6 पर गिर सकती है गाज

क्या है मामला
इस रोड पर मानपुर अड़वरिया चौक के आस पास हाल के महीनों में घर और बाउंड्री वाल बन जाने से सड़क के बीच में तालाब बन जाता है. गुरुवार की रात जोरदार बारिश से कई घरों में बरसात का पानी घुस गया. इसके बाद शुक्रवार को ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया. कुछ लोग व्यक्ति विशेष के खेत से होकर पानी ले जाने की बात कर रहे थे. लोगों का कहना था कि वर्षों से इसी खेत से होकर पानी बहता रहा है. लेकिन उसका कहना था कि यह मेरी रैयती जमीन है. पहले स्थल की मापी की जानी चाहिए क्योंकि स्थल पर बहुत से लोग गैर-मजरूआ जमीन का अतिक्रमण कर यहां निर्माण कार्य कर लिए हैं जिससे यह समस्या उत्पन्न हुई है. वाद विवाद के कारण वहां काफी तनाव की स्थिति बन गयी और सैकड़ों की संख्या में लोग वहां जमा हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details