गिरिडीह: लॉकडाउन के दौरान पीडीएस डीलरों की मनमानी की शिकायत कई जगहों से आ रही है. इस बार सदर प्रखंड के बेरदोंगा पंचायत के लोगों ने डीलर की शिकायत की है. मंगलवार को पंचायत के दर्जनाधिक कार्डधारी पूर्व मुखिया घनश्याम कोल्ह के साथ समाहरणालय परिसर पहुंचे और राशन डीलर बाबूचंद हांसदा की शिकायत की. जहां कहा कि राशन डीलर एक तो वजन कम देता है, दूसरी और जून माह का अनाज भी कई लोगों को नहीं दिया. साथ ही पूछने पर धमकी देता है.
गिरिडीह: डीसी के पास फरियाद लेकर पहुंचे बेरदोंगा के ग्रामीण, कहा- डीलर नहीं देता है अनाज - डीसी के पास पहुंचे बेरदोंगा के ग्रामीण
गिरिडीह जिले में राशन डीलर की मनमानी से परेशान मंगलवार को कई कार्डधारी पूर्व मुखिया के साथ समाहरणालय परिसर पहुंचे. जहां ग्रामीणों ने रानश डीलर के उपर गई आरोप लगाए. साथ ही कहा कि राशन डीलर एक तो वजन कम देता है और कुछ पूछने पर धमकी देता है.
इसे भी पढ़े-बोकारोः लड़की की आवाज में करता था ठगी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
ग्रामीणों ने की राशन डीलर की शिकायत
राशन डीलर यह कहता है कि उसके पास 150 कार्डधारी हैं, 30 लोगों को राशन नहीं भी दिया तो क्या हो जायेगा. ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ पूछने पर डीलर बदजुबानी भी करता है. पूर्व मुखिया घनश्याम ने कहा कि अगर सभी कार्डधारियों को राशन देने में डीलर को दिक्कत हो रही है, तो लोगों का कार्ड ही दूसरे डीलर के पास ट्रांसफर कर दिया जाए. शिकायत करने वालों में मुलिया देवी, जेठू कोल, ठाकुर कोल, झुलिया देवी, बड़की देवी, दुलारी देवी, चौहन कोल आदि शामिल हैं.
डीएसओ ने कहा जांचोपरांत होगी कार्यवाई
इस मामले पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुदेश कुमार ने कहा कि बेरदोंगा के ग्रामीणों ने डीलर बाबूचंद हांसदा के खिलाफ शिकायत की है. मामले की जांच की जाएगी, जिसके उपरांत कार्रवाई होगी.