गांडेय, गिरिडीह: जिला के बेंगाबाद प्रखण्ड अंतर्गत मधवाडीह पंचायत स्थित बरियारपुर गांव में स्कूल के समीप निर्माणाधीन पानी टंकी जान माल के लिए खतरे का सबब बन गया है. टंकी के अधूरे निर्माण से उसमें जल जमाव के कारण किसी अनहोनी या दुर्घटना का ग्रामीणों को डर है.
चारों तरफ से खुला रहने के कारण टंकी एक गड्ढे के रूप में पड़ा है और बच्चों के डूबने के आशंका बनी हुई है. दो माह पूर्व ही टंकी निर्माण के लिए गड्ढा खोदा गया था, मगर अब तक टंकी का निर्माण नहीं कराए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश है.
दो माह पूर्व खोदा गया है गड्ढा
दरअसल बरियारपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय के समीप ही 14वीं वित्त आयोग योजना के तहत सौर ऊर्जा सोलर पानी टंकी का निर्माण कार्य दो माह पूर्व शुरू किया गया था. टंकी निर्माण के लिए विभागीय स्तर पर गड्ढा तो खुदवाया गया, मगर अब तक टंकी का निर्माण नहीं हुआ है. बरसात के मौसम में गड्ढे में लबालब पानी भर गया है. इससे जान माल के नुकसान की संभावना बनी हुई है. निर्माण कार्य क्यों अधर में लटका हुआ है इस बाबत कोई भी कुछ बताने से परहेज कर रहा है. जबकि गड्ढे के खुले रहने के कारण पानी में डूबने से किसी दुर्घटना की आशंका हमेशा बनी हुई है.