झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह: जान माल के लिए खतरा बना अर्धनिर्मित पानी टंकी, ग्रामीणों में आक्रोश - गिरिडीह में अर्धनिर्मित पानी टंकी

गांडेय, गिरिडीह जिले में शनिवार को अर्धनिर्मित पानी टंकी को लेकर ग्रामीणों ने अपना आक्रोश जाहिर किया है. ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग की तरफ ले घोर लापरवाही बरती जा रही. बता दें कि दो माह पूर्व ही टंकी निर्माण के लिए गड्ढा खोदा गया था, मगर अब तक टंकी का निर्माण नहीं कराए गया है.

giridih news
गिरिडीह में अर्धनिर्मित पानी की टंकी पर गुस्साए ग्रामीण

By

Published : Aug 8, 2020, 7:43 PM IST

गांडेय, गिरिडीह: जिला के बेंगाबाद प्रखण्ड अंतर्गत मधवाडीह पंचायत स्थित बरियारपुर गांव में स्कूल के समीप निर्माणाधीन पानी टंकी जान माल के लिए खतरे का सबब बन गया है. टंकी के अधूरे निर्माण से उसमें जल जमाव के कारण किसी अनहोनी या दुर्घटना का ग्रामीणों को डर है.

चारों तरफ से खुला रहने के कारण टंकी एक गड्ढे के रूप में पड़ा है और बच्चों के डूबने के आशंका बनी हुई है. दो माह पूर्व ही टंकी निर्माण के लिए गड्ढा खोदा गया था, मगर अब तक टंकी का निर्माण नहीं कराए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश है.

दो माह पूर्व खोदा गया है गड्ढा
दरअसल बरियारपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय के समीप ही 14वीं वित्त आयोग योजना के तहत सौर ऊर्जा सोलर पानी टंकी का निर्माण कार्य दो माह पूर्व शुरू किया गया था. टंकी निर्माण के लिए विभागीय स्तर पर गड्ढा तो खुदवाया गया, मगर अब तक टंकी का निर्माण नहीं हुआ है. बरसात के मौसम में गड्ढे में लबालब पानी भर गया है. इससे जान माल के नुकसान की संभावना बनी हुई है. निर्माण कार्य क्यों अधर में लटका हुआ है इस बाबत कोई भी कुछ बताने से परहेज कर रहा है. जबकि गड्ढे के खुले रहने के कारण पानी में डूबने से किसी दुर्घटना की आशंका हमेशा बनी हुई है.

स्थानीय ग्रामीणों का आरोप
इस संबंध में स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग की तरफ ले घोर लापरवाही बरती जा रही है. जब योजना की शुरुआत दो माह पूर्व ही हुई थी और गड्ढा खोदा जा चुका है तो योजना को पूर्ण कर टंकी का निर्माण हो जाना चाहिए. टंकी के निर्माण नहीं होने से छोटे बच्चों का पानी से भरे गड्ढे में डूबने की चिंता रहती है. ग्रामीणों ने चिंता जाहिर करते हुए बताया कि गड्ढे के बगल में ही स्कूल है. बच्चे भी हमेशा स्कूल के मैदान में खेल खुद करते रहते हैं. ऐसे में पानी से भरा खुला गड्ढा किसी खतरे से कम नहीं है.


इसे भी पढ़ें-गिरिडीह: गंदगी फैलानेवालों पर सख्त हुआ नगर निगम, लगाया जा रहा है जुर्माना


उच्च अधिकारियों से की जाएगी शिकायत
स्थानीय आरटीआई कार्यकर्ता सिद्दीक अंसारी समेत अन्य ग्रामीणों ने इसके लिए पंचायत के मुखिया एवं पंचायत सेवक को जिम्मेवार ठहराया है. इनका कहना है कि मुखिया एवं पंचायत सेवक की लापरवाही के कारण किसी दिन कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है. ग्रामीणों का कहना है जल्द टंकी का निर्माण या खुले गड्ढे को ढंकने की व्यवस्था नहीं की गई तो उच्च अधिकारियों से शिकायत की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details