झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में हंगामा, आवेदन नहीं लेने पर भड़के ग्रामीण - giridih news

गिरीडीह में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम (Sarkar Aapke Dwar Karyakaram in giridih) के तहत लोगों ने योजनाओं का लाभ लेने के लिए फॉर्म भरा लेकिन आवेदन लेने वाले कर्मचारी ने फॉर्म सही से न भरे होने की बात रकह कर दूसरा फॉर्म भरने के लिए कहा. इसी बात पर ग्रामीण भड़क गए और हंगामा करने लगे (Villagers agitated for not taking applications).

Sarkar Aapke Dwar Karyakaram
Sarkar Aapke Dwar Karyakaram

By

Published : Nov 3, 2022, 12:49 PM IST

गिरीडीह: 'आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम' (Sarkar Aapke Dwar Karyakaram in giridih) का दूसरा चरण शुरू हो गया है. सेकेंड फेज के दूसरे दिन बेंगाबाद प्रखंड के बड़कीटांड़ पंचायत में आयोजित शिविर में कुछ देर के लिए अफरा तफरी मच गई. यहां योजनाओं से सम्बंधित लगाए गए स्टॉल पर आवेदन नहीं लेने की बात पर ग्रामीण भड़क गए और हंगामा करने लगे (Villagers agitated for not taking applications). हंगामा बढ़ता देख पुलिस बुलाना पड़ा. हंगामे की खबर पाकर बेंगाबाद थाना (bengabad police station) प्रभारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. जिसके बाद ग्रामीणों को शांत कराया गया. हालांकि बाद में स्थिति सामान्य हुई जिसके बाद कार्यक्रम को सुचारू रूप से आगे बढ़ाया गया.

यह भी पढ़ें:बाबूलाल मरांडी ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम पर उठाए सवाल, कहा- हो रही है अवैध वसूली

दूसरा फॉर्म भरने की बात से ग्रामिण हुए नाराज: बताया गया कि पशु शेड के लिए सैंकड़ो की संख्या में लाभुकों ने आवेदन भरा था. मगर सम्बंधित स्टॉल पर आवेदन प्रपत्र सही नहीं होने की बात कहकर आवेदन लेने से मना कर दिया गया. स्टॉल पर बैठे कर्मचारी दूसरे आवेदन प्रपत्र में फॉर्म भर कर देने की बात कह रहे थे. इसी बात को लेकर ग्रामीण नाराज़ हो गए. मौके पर उपस्थित प्रखंड प्रमुख मीना देवी, जिला परिषद सदस्य प्रमिला देवी, बीडीओ कय्यूम अंसारी, निवर्तमान प्रमुख रामप्रसाद यादव, प्रमुख प्रतिनिधि सुनील यादव और पुलिस के सहयोग स्व लोगों को समझाया गया.

देखें वीडियो



मुखिया प्रतिनिधि बासुदेव महतो ने कहा:इस संबंध में पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बासुदेव महतो ने कहा कि दो तीन दिनों से ग्रामीण सैंकड़ो आवेदन भर कर उसपर मुखिया का हस्ताक्षर करवा कर जमा कर रहे थे. मगर अचानक शिविर में आवेदन बदलने की बात कही गई. जिस कारण जनता को काफी समस्या हुई. उन्होंने कहा कि शिविर में लोगों को आवेदन की रसीद भी नहीं दी जा रही है. इस से जनता ना उम्मीद हो रहे हैं. कहा कि सरकार का यह कार्यक्रम जनता के लिए कितना लाभकारी है यह कह पाना बेहद मुश्किल है. शिविर में सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है.

बीडीओ मो कय्यूम अंसारी ने कहा: वहीं पूरे मामले को लेकर बीडीओ मो कय्यूम अंसारी ने कहा कि आवेदन को लेकर थोड़ी बहुत गलतफहमी हुई. जानकारी के अभाव में लोगों द्वारा गलत आवेदन पत्र भरा गया था. पशुधन योजना और पशु शेड योजना के लिए अलग- अलग आवेदन प्रपत्र है. जिसका सुधार करवाया गया. वहीं रसीद की बात पर उन्होंने कहा कि कई आवेदनों पर ऑन द स्पॉट कार्रवाई हो रही है. लाभुक के मोबाइल पर मैसेज मिल रहा है. कुछ योजनाएं जिन्हें कैम्प में शामिल नहीं किया गया है, उनका आवेदन लिया जा रहा है, मगर रसीद नहीं दिया जा सकता है. कहा कि कैम्प का मुख्य उद्देश्य जन मानस तक सरकार की योजनाओं की जानकारी पहुंचाना है. ताकि लोग पूरी जानकारी लेकर योजनाओं का लाभ ले सकें. उन्होंने कहा कि शिविर से काफी संख्या में लोगों को लाभ मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details