झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अक्षरा सिंह ने भक्ति जागरण के कार्यक्रम में परोसी फूहड़ता, वीडियो हुआ वायरल - Akshara singh program in giridih

गिरिडीह के प्रसिद्ध जमामो माता मंदिर के कार्यक्रम में भक्ति जागरण के नाम पर फूहड़ता परोसने से लोगों में काफी गुस्सा है. इसका वीडियो भी वायरल हुआ है.

भक्ति जागरण के नाम पर फूहड़ता
डिजाइन इमेज

By

Published : May 6, 2023, 4:38 PM IST

देखें वीडियो

गिरिडीह:जिले के तिसरी में भक्ति जागरण के नाम पर फूहड़ता परोसी गई है. कार्यक्रम में कुछ भक्ति गीत प्रस्तुत करने के बाद फूहड़ गीत और नृत्य प्रस्तुत किया गया. अब इसका वीडियो वायरल हो गया है और लोग आयोजक के साथ साथ कार्यक्रम प्रस्तुत करने आई भोजपुरी की प्रसिद्ध गायिका अक्षरा सिंह, निशा दुबे और गोलू राजा की आलोचना कर रहे हैं. लोगों में इसे लेकर आक्रोश है. गांव के लोग आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:Giridih News: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने सुनी लोगों की समस्याएं, समाधान के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

दरअसल, जिले के तिसरी प्रखंड स्थित जमामो माता मंदिर परिसर में नौ दिवसीय महायज्ञ का आयोजन हुआ था. इस आयोजन का समापन गुरुवार की रात को हुआ. समापन समारोह के लिए भक्ति जागरण का आयोजन किया गया था. इस जागरण कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायिका अक्षरा सिंह और उनकी टीम ने लोगों के सामने प्रस्तुति दी. गीत गाया और डांस भी किया.

लोगों में गुस्सा: कार्यक्रम की शुरुआत में भक्ति गीत भी बजे, लेकिन रात होते होते भक्ति गीतों की जगह फूहड़ गीतों और नृत्य ने ले लिया. भक्ति जागरण में फूहड़ गाने बज रहे थे. शनिवार को इससे जुड़ा वीडियो क्षेत्र में वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद लोग इस कार्यक्रम की आलोचना करने लगे हैं. लोगों का कहना है कि भक्ति कार्यक्रम में इस तरह की फूहड़ता सही नहीं है. लोगों ने आयोजकों पर कार्रवाई की मांग रखी है. हालांकि ईटीवी भारत इस तरह के वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

यह भी पढ़ें:Giridih News: चिकन करी खाते ही बिगड़ी तबीयत, आधा परिवार अस्पताल में भर्ती

कलाकारों के बीच नोंकझोंक की चर्चा: इधर बताया जाता है कि इस कार्यक्रम के दौरान दो कलाकारों के बीच नोंकझोंक भी हो गई. बताया जाता है कि एक कलाकार गीत गा रही थी तभी म्यूजिशियन ने म्यूजिक से कुछ छेड़छाड़ कर दिया. यह बात मंच से ही कलाकार ने कह दी. हालांकि बाद में मामला सलट गया.

यज्ञ में जुटे थे हजारों भक्त:यहां बता दें कि जमामो माता पर गिरिडीह के अलावा झारखंड बिहार के लाखों लोगों की आस्था है. यहां पर लोग हमेशा ही पूजा अर्चना करने पहुंचते हैं. इस बार यहां महायज्ञ का आयोजन हुआ. यज्ञ में भक्ति का सैलाब उमड़ पड़ा. इस आयोजन में समाजसेवी निरंजन राय ने अहम भूमिका निभाई. यज्ञ में बिहार के मंत्री के अलावा इस क्षेत्र के विधायक सह सूबे के पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, जमुआ विधायक केदार हाजरा, गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार भी पहुंचे थे और इनके द्वारा पूजा अर्चना भी की गई थी. यज्ञ काफी सफल रहा. यज्ञ के समापन के दूसरे दिन भक्ति जागरण का आयोजन हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details