गिरिडीह: यातायात नियम अनुपालन पर DGP हुए सख्त, थाने के सामने हुई वाहनों की चेकिंग
गिरिडीह जिले में यातायात नियम अनुपालन को लेकर DGP काफी सख्त दिखाई दे रहे हैं. इसके तहत थाने के सामने वाहनों की चेकिंग की गई. जहां वाहनों के कागजात, हेलमेट और मास्क की भी जांच की गई है.
वाहन जांच
गिरिडीह: जिले के सभी थाना इलाके में एक साथ एक ही समय वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान वाहन के कागजात के अलावा हेलमेट-मास्क की भी जांच की गई.
जिले के एसपी अमित रेणू के निर्देश पर जिले के सभी थाना और ओपी क्षेत्र में एक साथ दोपहिया वाहनों की जांच की गई. सुबह 7 से 11 बजे तक चले इस विशेष जांच अभियान के दौरान कई वाहन जब्त किए गए. वहीं कइयों से जुर्माना भी वसूला गया. बताया गया राज्य के पुलिस महानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश पर वाहनों की जांच की गई. इस दौरान बगैर हेलमेट, मास्क, ट्रिपल लोडिंग, बगैर कागजात खासकर बगैर लाइसेंस, शराब के नशे में वाहन चलाने, नाबालिक के वाहन चलाने की जांच की गई.
अपराधियों पर रही विशेष नजरजांच के दौरान अपराधियों पर पुलिस की विशेष नजर रही. संदिग्धों की खोज पुलिस करती रही. बताया गया कि डीजीपी ने अपने निर्देश में साफ कहा है कि आपराधिक मानसिकता वालों पर विशेष नजर रखी रखना है.