झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

BJP Mission 2024: लेफ्ट की धरा पर वसुंधरा का आगमन, गिरिडीह के बगोदर में जनसभा को करेंगी संबोधित - गिरिडीह न्यूज

बीजेपी देश में महाजनसंपर्क अभियान चला रही है. इसके तहत बीजेपी के आला नेता घूम-घूमकर लोगों को मोदी सरकार के 9 साल की उपलब्धियों की जानकारी दे रहे हैं. इसी क्रम में बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे सिंधिया झारखंड दौरे पर हैं. आज वो गिरिडीह के बगोदर में जनसभा में शिरकत करेंगी.

Vasundhara Raje will address public meeting in Bagodar Giridih
Vasundhara Raje will address public meeting in Bagodar Giridih

By

Published : Jun 15, 2023, 9:11 AM IST

Updated : Jun 15, 2023, 9:31 AM IST

देखें पूरी खबर

गिरिडीह: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे सिंधिया झारखंड दौरे पर हैं. आज उनके दौरे का अंतिम दिन है. अपने दौरे के अंतिम दिन आज वो गिरिडीह के बगोदर में जनसभा को संबोधित करेंगी. बगोदर में स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

ये भी पढ़ेंः BJP Mission 2024: वसुंधरा राजे के झारखंड दौरे का अंतिम दिन आज, गिरिडीह में लोगों को करेंगी संबोधित

बता दें कि वसुंधरा राजे सिंधिया बगोदर की धरती पर आज पहली बार कदम रखेंगी. बगोदर के खेल स्टेडियम में आयोजित भाजपा के कोडरमा लोकसभा स्तरीय जनसभा को वे बतौर मुख्य अतिथि के रुप में संबोधित करेंगी. भीषण गर्मी को देखते हुए जनसभा में पहुंचने वाले लोगों की सुविधा के लिए टेंट से छावनी बनाई जा रही है. स्टेडियम के स्थायी मंच को मंच बनाया गया है. मंच को आकर्षक तरीके से सजाया गया है.

इधर केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री और कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने बगोदर पहुंचकर यहां चल रही तैयारियों का जायजा भी लिया. मौके पर बगोदर के पूर्व विधायक नागेंद्र महतो भी उपस्थित थे. केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि कार्यक्रम को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल है. कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के शासनकाल के 9 वर्ष पूरे होने पर महाजनसंपर्क अभियान का आयोजन देशभर में किया जा रहा है. इसी के तहत यहां भी कार्यक्रम आयोजित हो रहा है.

पूर्व विधायक नागेंद्र महतो ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के 9 सालों के कार्यकाल की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से महाजनसंपर्क अभियान के तहत जनसभा का आयोजन हो रहा है. उन्होंने बताया कि इसकी तैयारी जोरों से चल रही है.

Last Updated : Jun 15, 2023, 9:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details