गिरिडीहः मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरा होने पर भाजपा महाजनसंपर्क अभियान चला रही है. इसी अभियान के तहत राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे सिंधिया झारखंड के दौरे पर हैं. दुमका, गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के आयोजित कार्यक्रम के बाद बुधवार से वह गिरिडीह जिले में हैं. यहां कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के गांडेय व गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के गिरिडीह में संवाद कार्यक्रम कर चुकी हैं. गुरुवार को गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के डुमरी में संवाद तो कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के बगोदर में जनसभा है.
गिरिडीह में वसुंधरा राजे ने किया मोदी सरकार का गुणगान, पत्रकारों के सवाल पर कहा नो कमेंट - गिरिडीह न्यूज
भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने गिरिडीह में प्रेस वार्ता कर केंद्र सरकार के कार्यों का बखान किया है. कहा कि मोदी सरकार सभी के लिए बेहतर कार्य कर रही है लेकिन जब पत्रकारों द्वारा सवाल पूछा जाने लगा तो उन्होंने किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया देने से साफ इनकार कर दिया.
जवाब देने के किया इनकारःइससे पहले गिरिडीह शहर में वसुंधरा राजे ने प्रेस वार्ता की. इस वार्ता में वसुंधरा के साथ केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह कोडरमा की सांसद अन्नपूर्णा देवी भी थी. प्रेस वार्ता में मोदी सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी गई, लेकिन पत्रकारों के सवालों पर किसी तरह का जवाब देने से साफ इनकार कर दिया.
112 जिला को बनाया गया आकांक्षीःइस दौरान वसुंधरा राजे ने बताया कि केंद्र सरकार ने देश भर के 112 जिला का चयन आकांक्षी जिला के तौर पर किया है. इनमें गिरिडीह समेत झारखंड के 19 जिला शामिल हैं. इन जिलों को केंद्र सरकार सीधा फंड देने का काम कर रही है. बताया कि मोदी सरकार के 9 वर्ष के कार्यकाल के दौरान रेल मार्ग, सड़क मार्ग पर काफी बेहतर काम किया गया. लगातार हवाई अड्डे का भी निर्माण हो रहा है. झारखंड के दुमका व बोकारो में भी हवाई अड्डा बनने वाला है. कहा कि एमएसएमई के माध्यम से 7 करोड़ लोगों को रोजगार दिया गया. झारखण्ड में जब भाजपा की सरकार थी तो नौकरियां लोगों को दी जा रही थी. पिछली सरकार ने एक लाख से अधिक लोगों को रोजगार दिया. अभी झारखंड में 3 लाख से अधिक पद रिक्त हैं, जिसपर बहाली नहीं हो रही है.
राज्य सरकार पर निशानाः केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि केंद्र सरकार सभी के हितार्थ कार्य कर रही है. कहा कि उनके लोकसभा क्षेत्र में भी विकास के कई कार्य हो रहे हैं. अन्नपूर्णा देवी ने राज्य सरकार को घेरते हुए कहा कि हेमंत सोरेन सरकार की गलत नीतियों के कारण केंद्र सरकार द्वारा दिया जा रहा फंड वापस जा रहा है.