गिरिडीह: कोल मंत्रालय के निर्देश पर सीसीएल गिरिडीह एरिया में भी पौधारोपण कार्य प्रारंभ किया गया. इसके तहत सीसीएल बनियाडीह स्थित ऑफिसर्स क्लब में गुरुवार को वन महोत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान क्लब परिसर में 100 फलदार पौधे लगाए गए. साथ ही ग्रामीणों के बीच फलदार पौधे का विरतण कर उन्हे पौधे लगाने व पेड़-पौधे के संरक्षण के लिए प्रेरित किया गया.
वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत
कोल मंत्रालय की तरफ से वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की केंद्रीय मंत्री अमित शाह एवं केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री प्रल्हाद जोशी ने ऑनलाइन की. ऑफिसर्स क्लब में सीसीएल अधिकारियों व कर्मियों ने लाइव टेलीकास्ट के जरिए अभियान की शुरुआत को देखा. इस लाइव टेलीकास्ट में गृह मंत्री अमित शाह एवं कोयला एवं खान मंत्री प्रह्लाद जोशी ने अपने संबोधन में पर्यावरण के महत्व को बताया. इसके बाद सीसीएल अधिकारियों ने ऑफिसर्स क्लब में पौधे लगाए व पौधे का वितरण किया. वन महोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को सीसीएल अधिकारियों ने बताया कि महामारी से लड़ने के लिए पर्यावरण को भी मजबूत करना होगा. इसके लिए हम सभी को अपने आसपास हरियाली का विशेष ध्यान रखना होगा.