गिरिडीह:एक निजी क्लीनिक में इलाजरत एक नवजात की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए क्लीनिक में तोड़फोड़ की. सूचना मिलते ही डीएसपी संजय राणा मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे लोगों को समझाते हुए मामले को शांत कराया.
यह भी पढ़ें:पत्थर दिल औलाद...बेटियां बिलखकर कहती रहीं-मां को कोरोना नहीं है, शव के लिए बेटे ने दरवाजा तक नहीं खोला
क्या है पूरा मामला?
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डांडीडीह निवासी संजय दास के नवजात पुत्र रॉकी कुमार की तबीयत खराब होने के बाद उसे इलाज के लिए डॉ. आरआर केडिया के निजी क्लीनिक लाया गया. यहां पर डॉक्टर ने देखा और उसे इंजेक्शन दिया और दवा पिलाने की बात कहकर घर भेज दिया. घर पहुंचते ही नवजात की तबीयत अचानक बिगड़ गई. इसके बाद परिजन फिर से डॉक्टर के पास पहुंचे जिसके बाद डॉक्टर ने नवजात को विश्वनाथ नर्सिंग होम ले जाने की बात कही. हालांकि, नर्सिंग होम पहुंचने से पहले ही नवजात ने दम तोड़ दिया. इसके बाद परिजन आक्रोशित हो गए. परिजनों ने क्लीनिक में तोड़ फोड़ शुरू कर दी.