गिरिडीहः विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली हार के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी नाराजगी देखी जा रही है. गुरुवार को गिरिडीह में संगठन मजबूती को लेकर आयोजित बैठक में हंगामा हो गया. इस बैठक में गिरिडीह के प्रभारी सह हटिया के विधायक नवीन जायसवाल पहुंचे. नवीन के अलावा गिरिडीह के पूर्व सांसद रविंद्र पांडेय और पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहबादी भी मौजूद थे.
गिरिडीह में BJP की बैठक में हंगामा, प्रभारी के सामने विधानसभा चुनाव को लेकर निकाला भड़ास
विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद भाजपा में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. गिरिडीह में संगठन मजबूती को लेकर आयोजित बैठक में हंगामा हो गया. इस बैठक में हटिया विधायक नवीन जायसवाल, पूर्व सांसद रविंद्र पांडेय, पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहबादी के अलावा भाजपा के कई नेता मौजूद थे.
गलतियों को लेकर नाराजगी जाहिर की
बैठक में जैसे ही कहा गया कि चुनाव में जिनलोगों ने भितरघात किया है उनकी पहचान की जा रही है. भितरघात करनेवालों को कमिटी में जगह नहीं दी जाएगी. इसके बाद हंगामा शुरू हो गया. पार्टी कार्यकर्ता निर्भय सिंह समेत कई लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. बाद में किसी तरह हंगामा को शांत किया गया. इस मामले पर हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि बूथ से लेकर मंडल और मंडल से जिला तक संगठन को मजबूत करने के लिए बैठक का आयोजन किया गया था. बैठक में कुछ कार्यकर्ताओं ने चुनाव में हुई गलतियों को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है. सभी बातों को सुना गया है. आनेवाले समय में संगठन को और भी मजबूत किया जाएगा.