झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह सड़क हादसा: मजदूर की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा, ऐसे शांत हुआ मामला - हंगामा

बुधवार को सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क पर शव को रखकर सड़क को जाम कर दिया.

Uproar after worker's death in Giridih
गिरिडीह सड़क हादसा: मजदूर की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा, ऐसे शांत हुआ मामला

By

Published : Jun 23, 2021, 3:37 PM IST

गिरिडीह:जमुआ-चकाई मुख्य मार्ग पर भेलवाघाटी थाना क्षेत्र में बुधुआडीह गांव के चिलखरियोडीह रविदास टोला के पास बुधवार को सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में एक मजदूर जीतन रविदास की मौत हो गयी. आक्रोशित ग्रामीणों की ओर से जमुआ-चकाई मुख्य मार्ग को झारखंड-बिहार के बॉर्डर के पास जाम कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें-लव मैरिज के बाद युवक को प्रताड़ित करते थे ससुराल वाले, शराब पीकर दोस्त से कहा- काट दो मेरा गला

मुआवजे की मांग

ग्रामीण परिजनों को मुआवजा देने और चिलखरियोडीह के पास स्पीड ब्रेकर लगवाने की मांग कर रहे थे. इधर घटना की सूचना पर भेलवाघाटी के थाना प्रभारी प्रशांत कुमार, देवरी के थाना प्रभारी संतोष कुमार मंडल, एएसआई विनय कुमार सिंह, झामुमो(JMM) के युवा नेता सह चहाल पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि आरिफ रजा उर्फ सद्दाम मौके पर पहुंचे. मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलवाने और मृतक की पत्नी को विधवा पेंशन का लाभ दिलवाने का आश्वासन दिया.

देखें पूरी खबर

मौत से गुस्साए लोग
बता दें कि जीतन मंगलवार-बुधवार की आधी रात को सड़क हादसे का शिकार हुआ था. इसके बाद लोगों ने सड़क जाम (road jam) कर दिया. लोगों को काफी समझाया गया और मुआवजे (compensation) का आश्वासन देते हुए जाम हटाया गया. बुधवार को पोस्टमार्टम में देरी हुई तो लोगों ने दोबारा सड़क जाम कर दिया.

ग्रामीणों ने जमुआ-चकाई मुख्य मार्ग किया जाम


इसे भी पढ़ें-ऑर्थो और न्यूरो सर्जरी छोड़ रिम्स के सभी ओपीडी खुले, कम संख्या में पहुंच रहे मरीज

जाम से राहगीर रहे परेशान
एक घटना को लेकर दो बार लगे जाम से राहगीरों को काफी परेशानी हुई. बॉर्डर के दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई. राहगीरों में शामिल बच्चे और महिलाएं खासतौर पर परेशान रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details