गिरिडीह: उत्तर प्रदेश के उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज को गिरिडीह जिला प्रशासन ने क्वॉरेंटाइन में भेज दिया है. वे 14 दिनों तक गिरिडीह के मकतपुर स्थित शांति भवन में रहेंगे. प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद सांसद ने नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया है. उन्होंने कहा कि वे दो घंटा के लिए ही गिरिडीह आये थे यहां आश्रम में माताजी से मिलना था. इस यात्रा से पहले उन्होंने इसकी जानकारी राज्य सरकार के पदाधिकारियों के साथ-साथ गिरिडीह जिला प्रशासन को दे दिया था. इसके बावजूद उन्हें रोका गया.
यूपी के सांसद साक्षी महाराज भेजे गए 14 दिन के क्वॉरेंटाइन, कहा- इस तरह से रोकना ठीक नहीं - यूपी के सांसद साक्षी महाराज
झारखण्ड के गिरिडीह आये यूपी के सांसद साक्षीजी महाराज परेशानी में पड़ गए हैं. यहां जिला प्रशासन ने उन्हें क्वॉरेंटाइन में भेज दिया है. अब इस कार्रवाई को सांसद राजनीति से प्रेरित बता रहे हैं.
सांसद साक्षी महाराज
सांसद ने कहा कि परसो स्टैंडिंग कमिटी की बैठक है और वापसी का रिजर्वेशन है इसकी जानकारी सभी को है फिर भी रोका गया. साक्षी महाराज ने कहा कि राजनीति के तहत यह कदम उठाया गया है. उन्होंने कहा कि झारखंड देश से बाहर नहीं है, केंद्र में हमारी सरकार है.
Last Updated : Aug 29, 2020, 10:22 PM IST
TAGGED:
यूपी के सांसद साक्षी महाराज