गिरिडीह: बगोदर थाना क्षेत्र में एक अज्ञात युवक का शव कुएं में मिला है. ग्रामीणों की नजर जब कुएं में तैर रहे शव पर गई तब बगोदर पुलिस को घटना की सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया. पुलिस शव की पहचान और घटना के कारणों की जांच में जुट गई है. शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. शव को देखने के लिए घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जुटे हुए थे.
यह भी पढ़ें:Giridih Crime News: बगोदर में तीन घरों में चोरी, नगदी सहित 5 लाख रुपए की संपत्ति पर चोरों ने किया हाथ साफ
खेत किनारे स्थित कुआं में मिला शव:अज्ञात युवक का शव बगोदर थाना क्षेत्र के खटैया गांव के निमाटांड में खेत किनारे स्थित कुआं से बरामद किया गया है. बताया जाता है कि जिस कुएं में शव मिला, उसका उपयोग ग्रामीणों के द्वारा नहीं किया जाता है. आलू वगैरह लगाने के बाद फसल पटवन के लिए कुएं के पानी का उपयोग किया जाता है.
हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस: फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पायी है. ऐसे में अभी मामला हत्या या आत्महत्या का है, ये कहना मुश्किल है. शव की पहचान और पोस्टमार्टम होने के बाद ही पुलिसिया जांच में मौत के कारणों का सही पता चल सकेगा. चूंकि गांव के आसपास के युवक का शव नहीं होने से यह कयास लगाया जा रहा है कि कहीं और हत्या कर शव को कुआं में डाल दिया गया होगा. कयास यह भी लगाया जा रहा है कि जिस युवक का शव बरामद किया गया है, वह कहीं विक्षिप्त तो नहीं था. विक्षिप्त होने के कारण कहीं कुआं में गिर तो नहीं गया. बहरहाल, मामला चाहें जो भी हो शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
एक महीना पहले भी मिला था शव:बगोदर थाना क्षेत्र में एक महीने के अंदर दो शव मिले हैं. इसके पहले 28 अप्रैल को बुढ़ाचांच जंगल में पेड़ से बंधा हुआ महिला का शव पुलिस ने बरामद किया था. हालांकि, शव की पहचान जरमुन्ने की महिला के रुप में हुई थी. अवैध संबंध में महिला की हत्या सुपारी देकर कराई गई थी. पुलिस मामले का पटाक्षेप करते हुए सुपारी के रुपए, हत्या में इस्तेमाल एक मारूति वैन और एक बाइक को जब्त करते हुए पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. अब पुलिस के सामने इस मामले का पटाक्षेप करने की भी चुनौती है.