गिरिडीह: जिले निमियाघाट थाना क्षेत्र में एक बैंक में पैसे जमा करने गए युवक के बैग में ब्लेड मारकर अज्ञात चोरों ने 72 हजार रुपये उड़ा लिए. इस मामले को लेकर पीड़ित ने निमियाघाट थाना में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज करवाया है, जिसके बाद पुलिस चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
श्रवण कुमार बिरनी थाना क्षेत्र के सिमराटांड का रहने वाला है और वो इसरी बाजार स्थित पारसनाथ गैस एजेंसी में प्रबंधक के रूप में कार्यरत है. श्रवण एजेंसी से काला रंग के बैग में 2 लाख 70 हजार 900 रुपये लेकर बैंक ऑफ इंडिया इसरी बाजार की शाखा में जमा करने गया था, काउंटर पर जैसे ही उसने पैसे जमा करने के लिए बैग खोले तो बैग कटा हुआ था, जिसके बाद उसके होश उड़ गए.