झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में अज्ञात लोगों ने की हवाई फायरिंग! पुलिस जांच में जुटी, अब तक नहीं मिले सबूत और चश्मदीद

Unidentified people fired in air in Giridih. गिरिडीह में सिहोडीह के पास हवाई फायरिंग की सूचना मिलने के बाद पूरी तरह एक्टिव हो गई और मामले की जांच कर रही है. लोगों का कहना है कि कुछ लोगों ने अंधेरे में हवाई फायरिंग की है.

Unidentified people fired in air in Giridih
Unidentified people fired in air in Giridih

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 29, 2023, 11:33 AM IST

गिरिडीह:सिहोडीह स्थित पुलिस सहायता केंद्र के पास फायरिंग की घटना घटी है. घटना गुरुवार की रात की है. फायरिंग की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली वह मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.

जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात को चार पहिया वाहन से कुछ लोग उतरे और शराब के ठेके से शराब खरीदी. इसके बाद वे लोग पास के ही पुल के पास बैठकर शराब पीने लगे. इसी दौरान इन्हीं युवकों में से किसी ने हवाई फायरिंग की. हालांकि फायरिंग किस पिस्टल की गई यह साफ नहीं हो पाया है.

देवघर की तरफ भागे फायरिंग करने वाले:स्थानीय लोगों ने बताया कि फायरिंग करने के बाद सभी युवक वाहन में बैठ और देवघर की तरफ फरार हो गए. लोगों का कहना है कि वाहन का नंबर भी देवघर का ही था. इस घटना के बाद से पुलिस पूरे मामले की जानकारी लेने में जुटी हुई है. पुलिस ने सिहोडीह पुल के पास पहुंच कर भी जांच की. लेकिन उन्हे कोई खोखा नहीं मिला.

पुलिस ने नहीं की फायरिंग की पुष्टि:इस मामले में पुलिस फिलहाल जांच कर रही है. पुलिस ने अभी किसी भी तरह की फायरिंग की पुष्टि नहीं की है. मुफस्सिल थाना पुलिस का कहना है उन्हें भी इस तरह की सूचना मिली है, जिसके बाद जांच की जा रही है. हालांकि अभी तक कोई प्रत्यक्षदर्शी नहीं मिला है. उन्होंने बतायाकि जहां की घटना बतायी जा रही है वहां कोई खोखा भी नहीं मिला है. इसके बावजूद भी जांच की जा रही है. अधिकारी आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालने में जुटे हैं. फायरिंग की घटना की सत्यता को भी जांचा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details