झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

यूनिसेफ की टीम पहुंची गिरिडीह, शौचालय और सैनिटरी नैपकिन प्लांट का लिया जायजा, कहा- वैरी गुड

यूनिसेफ की टीम गिरिडीह पहुंची, जहां उन्होंने विद्यालय में बने शौचालय और बिरनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर विभिन्न जानकारियां ली. उन्होंने सेनेटरी नैपकिन प्लांट का भी निरीक्षण किया. इसे मौके पर यूनिसेफ की टीम ने लोगों से सैनिटरी पैड को लेकर जागरूक किया.

यूनिसेफ की टीम पहुंची गिरिडीह

By

Published : Aug 30, 2019, 3:20 AM IST

गिरिडीह: यूनिसेफ साउथ एशिया प्रमुख थेरेसा डुले और निकोलस ऑस्बार्ड गुरुवार को गिरिडीह पहुंचे. जहां उन्होंने बिरनी प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कपिलो पंचायत के उत्क्रमित उच्च विद्यालय में बने शौचालय और सीएससी संचालिका किरण कुमारी द्वारा बनाए जा रहे सेनेटरी नैपकिन प्लांट को देखा. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से भी बात की और अंग्रेजी में संवाद करते हुए कहा वैरी गुड.

देखें पूरी खबर

यूनिसेफ की टीम सबसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनी पहुंची, जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी राकेश रंजन ने अस्पातल में बने लेबोरेटरी, दवा काउंटर, डिलीवरी वार्ड, ओपीडी समेत विभिन्न विभागों की जानकारी ली. यूनिसेफ की टीम अस्पताल की व्यवस्था को देखकर काफी प्रभावित हुए.

इसे भी पढ़ें:-सीएम रघुवर दास ने बहुप्रतीक्षित कोनार नहर परियोजना का किया उद्घाटन, किसानों में उत्साह

शौचालय का किया निरीक्षण
कपिलो में यूनिसेफ की टीम का झारखंड के नृत्य के साथ झारखंडी टोपी देकर स्वागत किया गया. यूनिसेफ की टीम ने कपिलो पंचायत में बने शौचालय का निरीक्षण किया. इस दौरान स्वच्छता ग्राही सूरज कुमार, रानी मिस्त्री आरती देवी, कपिलो पंचायत की मुखिया इंदु देवी के द्वारा पंचायत की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी. कार्यक्रम के दौरान मुखिया ने लोगों से प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की शपथ दिलाई.

सैनिटरी पैड को लेकर लोगों को किया प्रेरित
यूनिसेफ की टीम ने पड़रिया पंचायत के वृंदा गांव पहुंचकर सीएससी संचालिका किरण कुमारी द्वारा बनाए जा रहे सैनिटरी पैड को देखा और काफी प्रसन्न हुई. उन्होंने मौके पर मौजूद जनप्रतिनिधियों को सैनिटरी पैड को लेकर लोगों को प्रेरित करने की बात कही. यूनिसेफ की टीम ने पैड को अपने साथ भी ले गया.

इस मौके पर एसडीएम रामकुमार मंडल , बीडीओ संदीप मधेसिया, यूनिसेफ जिला वाश हेड नरेश कुमार वर्मा, विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण दास, 20 सूत्री अध्यक्ष मृत्युंजय राय, सांसद प्रतिनिधि मनोज सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details