झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में निर्माणाधीन स्कूल भवन का छज्जा गिरा, दो मजदूर घायल - निर्माणाधीन भवन

गिरिडीह में पचम्बा स्थित उच्च विद्यालय के निर्माणाधीन भवन का छज्जा गिर गया (Balcony of Building Under Construction Fell). जिसमें दो लोग घायल हो गए हैं. घटना के बाद स्कूल प्रबंधन ने भवन निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठाया है. जबकि ठेकेदार के कर्मी मामले की लीपापोती में जुटे हैं.

under construction building
निर्माणाधीन भवन

By

Published : Nov 16, 2022, 7:41 PM IST

गिरिडीहः शहर के पचम्बा स्थित उच्च विद्यालय के निर्माणाधीन भवन का छज्जा बुधवार को गिर गया (Balcony of Building Under Construction Fell ). इस घटना में दो मजदूर घायल हो गए हैं. घायल मजदूरों का इलाज बोड़ो स्थित एक नर्सिंग होम में किया गया. घायल मजदूरों में हजारीबाग निवासी वाजिद अंसारी व एक अन्य हैं. इस घटना के बाद विद्यालय प्रबंधन ने भवन निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठाया है.

ये भी पढे़ं-एक तरफ राज्य में बन रहे हैं मॉडल स्कूल, तो दूसरी ओर पहले से बने स्कूलों की भवन है जर्जर

प्राचार्य केशव कुमार ने अधिकारियों से भवन निर्माण की जांच कराने की मांग कीः स्कूल के प्रधानाध्यापक केशव कुमार ने कहा कि घटना के वक्त स्कूल (Pachamba High School Giridih) में ही था. इसी दाैरान अचानक जोरदार आवाज सुनाई दी. जब पता किया तो यह जानकारी मिली की स्कूल के निर्माणाधीन भवन का छज्जा गिर गया है और दो मजदूर घायल हो गए हैं. उन्होंने अधिकारियों से भवन निर्माण की जांच कराने की मांग की है.

मजदूरों ने बताया सच, ठेकेदार का इंजीनियर झुठलाने में जुटेःसाइट परकाम कर रहे अन्य मजदूरों ने घटना की पूरी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि निर्माणाधीन भवन का छज्जा गिरा है (Balcony of Building Under Construction Fell). जबकि यहां पर तैनात इंजीनियर पूरे मामले की लीपापोती में जुटे हैं. इंजीनियर ने कहा कि यहां ऐसी कोई घटना नहीं हुई है. साथ ही कहा कि कार्य में गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जा रहा है.

स्थानीय लोगों ने घटना और भवन निर्माण की जांच कराने की ऊठाई मांगः दूसरी तरफ स्थानीय लोग इस घटना और भवन निर्माण (under construction building) की जांच कराने की मांग कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि अभी निर्माण के दौरान इस तरह की घटना हो रही है. इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए. क्योंकि भविष्य में बच्चे यहां शिक्षा ग्रहण करने आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details