गिरिडीह: चतरो बेंगाबाद मुख्य मार्ग में देवरी थाना क्षेत्र के नवादा गांव के पास सीमेंट लदा ट्रक सड़क से दस फीट नीचे खेत में गिरकर पलट गया. इस घटना में ट्रक चालक डीलचंद यादव घायल हो गए.
गिरिडीह: सीमेंट लदा ट्रक खेत में पलटा, चालक घायल - truck overturns in Giridih
गिरिडीह के देवरी थाना क्षेत्र के नवादा गांव के पास सीमेंट लदा ट्रक खेत में गिरकर पलट गया. इस दौरान ट्रक में लदा सामान खेत में बिखर गया.
ट्रक पलटा
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बोकारो से डालमिया कंपनी का सीमेंट लेकर ट्रक बिहार के मुझफ्फरपुर जा रहा था. नवादा गांव के पास ट्रक का संतुलन बिगड़ गया. जिस कारण ट्रक खेत में जाकर पलट गया. इस दौरान ट्रक में लदा सामान खेत में बिखर गया.