गिरीडीहः बेंगाबाद- मधुपुर मुख्य मार्ग पर मुंढेरी के समीप सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. हालांकि गनीमत यह रही कि इसमें किसी की जान नहीं गई. हादसे में 6 लोग बाल बाल बच गए. यहां एक अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे खड़े दो बाइक को बुरी तरह रौंद दिया(Uncontrolled truck crushed two bikes in Giridih). घटना में दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए. घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाईय बताया जाता है कि ट्रक चालक नशे में था. जिस कारण यह हादसा हुआ.
ये भी पढ़ेंःगिरिडीह में निर्माणाधीन स्कूल भवन का छज्जा गिरा, दो मजदूर घायल
गिरिडीह में अनियंत्रित ट्रक ने दो बाइक को रौंदा, बाल-बाल बचे कई लोग - झारखंड न्यूज
गिरिडीह में सड़क हादसे में दो बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. ट्रक चालक नशे में था. उसी हालत में उसने बाइक को रौंद दिया(Uncontrolled truck crushed two bikes in Giridih). हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. घटना बेंगाबाद थाना क्षेत्र की है.
जानकारी के अनुसार मुंढेरी निवासी निर्मल यादव एवं महुआटांड़ निवासी सुनील यादव अपनी अपनी बाइक के साथ सड़क किनारे पंचर दुकान में खड़े थे. इसी दौरान मधुपुर की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक संख्या JH 11E 8760 ने दोनों बाइक को अपनी जद में ले लिया और घसीटते हुए आगे ले गया. मौके पर मौजूद लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक की रफ्तार बहुत अधिक थी. पलक झपकते ही ट्रक दोनों बाइक को रौंदते हुए आगे निकल गया. बताया गया कि घटना के वक्त मौके पर आधा दर्जन लोग सड़क किनारे खड़े थे. अगर लोग समय रहते भागते नहीं तो एक बड़ी घटना घट सकती थी.
घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर लग गयी. ग्रामीणों ने चालक को पकड़ लिया. जिसके बाद मामले की सूचना बेंगाबाद पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही एसआई अनीस पांडेय दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. मौके पर ग्रामीण मुआवजे की मांग पर अड़े हुए थे और ट्रक को थाने लाने से रोक दिया. स्थानीय मुखिया मो शमीम, पूर्व पंसस देवदत्त यादव, किशोरी यादव सहित अन्य लोग ग्रामीणों को समझाने के प्रयास में जुटे थे. बताया गया कि ट्रक फिटकोरिया स्थित ईंट फैक्ट्री जा रहा था.