झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में UAPA के तहत 16 नक्सलियों पर चलेगा अभियोजन, DC ने की अनुशंसा - गिरिडीह में यूएपीए एक्ट के तहत अनुसंशा

गिरिडीह में 16 नक्सलियों के खिलाफ अभियोजन की तैयारी की गयी है. एक वर्ष पहले हुए नक्सल घटना के मामले में डीसी ने 14 नक्सलियों पर अभियोजन चलाने की अनुशंसा की गयी है.

uapa act against naxalites in giridih, गिरिडीह में नक्सलियों के खिलाफ अभियोजन
फाइल फोटो

By

Published : Aug 27, 2020, 9:55 PM IST

गिरिडीहः नक्सलियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई में गिरिडीह जिला प्रशासन जुटा हुआ है. इस बार 16 नक्सलियों के खिलाफ अभियोजन की तैयारी की गयी है. एक वर्ष पहले हुए नक्सल घटना के मामले में डीसी ने 14 नक्सलियों पर अभियोजन चलाने की अनुशंसा की गयी है. यह अनुशंसा डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने सरकार के प्रधान सचिव गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग झारखंड रांची से किया है. साथ ही शीघ्र अभियोजन स्वीकृत्यादेश निर्गत करने का अनुरोध किया है.

मधुबन कांड संख्या 08/19 दिनांक 02़ अप्रैल 2019 के प्राथमिकी अभियुक्तों के खिलाफ यह अनुशंसा की गयी है. जिन प्राथमिकी अभियुक्तों के विरूद्घ 13 यूएपीए एक्ट के तहत अभियोजन चलाने की अनुशंसा की गयी है उनमें पीरटांड़ थाना क्षेत्र के अजय महतो उर्फ अंजन उर्फ टाईगर उर्फ वासुदेव, खुखरा थाना क्षेत्र के बरहागढ़ी भेलवाडीह के नुनुचंद महतो, पीरटांड़ थाना क्षेत्र के मंडलडीह के कृष्णा मांझी उर्फ कृष्णा हांसदा, मधुबन थाना क्षेत्र के जोभी छाकोडीह के प्रशांत मांझी उर्फ छोटका और प्रभा देवी के अलावा बसंती, मीरा, सुनिल टुडू, शिवा हेम्ब्रम, शिला हेम्ब्रम, जया, दुला दी, अनिता और कुसुम शामिल है.

क्या है मामला

01़ अप्रैल 2019 को संध्या गश्ती के दौरान मधुबन थाना पुलिस को सूचना मिली कि 02़ अप्रैल 2019 को मोहनपुर जंगल में भाकपा माओवादी के अजय महतो उर्फ टाईगर अपने दस्ता के सदस्यों के साथ स्थानीय ग्रामीण और स्थानीय मोहनपुर के समर्थकों के साथ आगामी लोकसभा चुनाव 2019 का प्रभावित करने और सुरक्षा बलों और पोलिंग पार्टी को नुकसान पहुंचाने के लिए बैठक करने वाले हैं. इसी सूचना पर 02 अप्रैल 2019 के सुबह सात बजे जब सीआरपीएफ के साथ मधुबन पुलिस सर्च ऑपरेशन करते हुए मोहनपुर स्थित दक्षिण पूरब में अवस्थित जंगल के पास पहुंचा कि वहां प्लास्टिक से बना अस्थायी कैम्प मिला जिसे संदेह के आधार पर घेराबंदी कर सर्च किया गया. इस दौरान एक बंकर भी मिला जिसमें लोहा का दो बक्सा मिला जिससे गोली, बारूद और विस्फोटक बरामद हुआ. इसके अलावा मोहनपुर के तरफ जाने वाली पगडंडी से 15 किमी का एक सिलेंडर आईडी भी बरामद हुआ.

और पढ़ें-जीएसटी परिषद की 41वीं बैठक जारी, राजस्व कमी-क्षतिपूर्ति पर चर्चा

शिबू और खुबलाल पर भी सख्ती

इसी तरह नक्सली शिबू मांझी और खुबलाल महतो पर भी 13 यूएपीए एक्ट के तहत अभियोजन चलेगा. डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने निमियाघाट थाना कांड संख्या 64/2004 दिनांक - 04़ सितंबर 2004 के प्राथमिकी अभियुक्तों के विरूद्घ धरा 13 यूएपीए एक्ट के तहत अभियोजन की स्वीकृति आदेश के लिए सरकार के प्रधान सचिव गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग झारखंड रांची को अनुशंसा कर दिया है. नक्सली शिबू उर्फ शिवलाल मांझी उर्फ निरंजन मांझी उर्फ रवि मांझी उर्फ रवि मंराडी उर्फ ब्रजेश मांझी गिरिडीह जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के करमाबहियार का रहने वाला है. इसी प्रकार खुबलाल महतो निमियाघाट थाना क्षेत्र के टेंगरा खुर्द का रहने वाला है. बता दें कि यह कांड निमियाघाट थाना के तत्कालीन थाना प्रभारी के बयान पर दर्ज किया गया है. यह मामला नक्सलियों की ओर से हर्वे हथियार से लैश होकर पुलिस की गश्ती पार्टी पर जानलेवा हमला कर चार पुलिस कर्मियों की हत्या करने और तीन को जख्मी करने और हथियार लूटपाट करने के आरोप में दर्ज कराया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details