Accident in Giridih: गिरिडीह में दो बाइक के बीच सीधी टक्कर, दो युवक की मौत - accident in giridih
गिरिडीह में सड़क हादसा हुआ है. यहां दो बाइक की टक्कर हुई है. इस घटना में दो लोगों की जान चली गई है. जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है.
![Accident in Giridih: गिरिडीह में दो बाइक के बीच सीधी टक्कर, दो युवक की मौत Accident in Giridih](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15188401-1021-15188401-1651647183136.jpg)
गिरिडीहः जिले में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां दो बाइक की सीधी टक्कर हो गई. इस घटना में एक युवक की मौत मौके पर तो दूसरे की मौत सदर अस्पताल लाने के क्रम में हो गई. जबकि दो व्यक्ति की स्थिति गंभीर बनी हुई है. मृतकों में जमुआ थाना क्षेत्र के पतारडीह निवासी शंकर राम (24 वर्ष), और प्रदीप साहू (24 वर्ष) शामिल हैं. दूसरी तरफ डुमरी थाना इलाके में एक व्यक्ति की मौत तालाब में डूबने से हो गई.
ऐसे टकराई बाइकःनवडीहा (जमुआ) ओपी क्षेत्र के नवडीहा में दो बाइक की भिड़ंत मंगलवार की देर रात को हो गई. दोनों बाइक पर चार लोग सवार थे. घटनास्थल पर ही शंकर राम ने दम तोड़ दिया. वहीं मामले की सूचना पर नवडीहा ओपी पुलिस पहुंची और किसी तरह मृतक का शव और तीन घायलों को अस्पताल भेजा. अस्पताल आने के क्रम में प्रदीप साहू ने भी दम तोड़ दिया. जबकि दो घायलों का इलाज चल रहा है. दो में से एक की स्थिति चिंतजनक बनी हुई है जिसे बेहतर इलाज के लिए रांची ले जाया गया है.