झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह: मवेशी तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किए गए दो युवक, भेजे गए जेल - मवेशी तस्कर

कड़े कानून के बाद भी मवेशियों की तस्करी हो रही है. इस बार गिरिडीह के पचंबा थाना पुलिस ने मवेशी की तस्करी के आरोप में दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. वहीं, मामले की तहकीकात की जा रही है.

Two youths arrested for cattle smuggling in giridih
मवेशी तस्करी में गिरफ्तार किए गए दो युवक

By

Published : Apr 17, 2020, 11:09 AM IST

गिरिडीह: जिले में मवेशी तस्करी के आरोप में दो युवकों को पकड़ा गया है. पकड़े गए दोनों युवक नगर थाना क्षेत्र के कुरैशी मोहल्ला के रहने वाले हैं. गिरफ्तार युवकों में मोहम्मद जांबाज अंसारी और मोहम्मद मुन्ना अंसारी शामिल है.

मवेशी तस्करों के खिलाफ पचंबा थाना में लिखित शिकायत दर्ज की गई है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पकड़े गए दोनों युवकों को न्यायिक अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया. जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में केंद्रीय कारा गिरिडीह भेज दिया गया. वहीं, जब्त मवेशी को पचंबा गौशाला को सुपूर्द कर दिया गया है. पचंबा थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि मामले की तहकीकात की जा रही है.

ये भी पढ़ें- रांचीः होटवार जेल के 20 कैदियों को 45 दिनों की सर्शत आजादी

बता दें कि दर्ज कराए गए प्राथमिकी में प्रयाग यादव ने कहा है कि गुरूवार को वे बनखंजो पहाड़ी के पास टहलने गए थे. इसी दौरान दो व्यक्ति दो मवेशी के साथ जाते दिखे. इस पर उन्होंने दोनों व्यक्तियों से पूछताछ की गई तो दोनों ने बताया कि शास्त्री नगर खटाल से मवेशी लेकर जा रहे हैं. इसके बाद उन्होंने शास्त्रीनगर खटाल के लोगों को बुलाकर पूछताछ किया तो उन्होंने दोनों को पहचानने से इनकार कर दिया. वहीं, यादव ने कहा है कि उन्हें ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों व्यक्ति दोनों मवेशी को मारने के लिए ले जा रहे थे. इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी पचंबा थाना प्रभारी को दी. सूचना पर पचंबा थाना प्रभारी पहुंचे और दोनों व्यक्तियों को हिरासत में ले लेकर थाना ले गए. वहीं, दोनों मवेशी को भी पुलिस को सुपूर्द कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details