गिरिडीह: पत्नी को गायब करने वाला आरोपी पति गिरफ्तार, दो साल से चल रहा था फरार - गिरिडीह क्राइम न्यूज
गिरिडीह जिले में पत्नी को गायब करने के आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पति दो साल से फरार चल रहा था. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.
बगोदर, गिरिडीह: पत्नी को गायब करने के आरोपी पति को बगोदर पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया है. जेल गए अभियुक्त का नाम लालजीत महतो है. वह बगोदर थाना क्षेत्र के धरगुल्ली गांव का रहने वाला है. उसकी गिरफ्तारी उसके गांव से की गई.
इसे भी पढ़ें-कांग्रेस 15 जनवरी को 5 हजार किसानों के साथ करेगी राजभवन घेराव, आरपीएन सिंह भी रहेंगे मौजूद
थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि लालजीत महतो के खिलाफ स्थानीय निवासी किशुन महतो की तरफ से दो साल पहले बगोदर थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया था. जिसमें लालजीत महतो के खिलाफ अपनी ही पत्नी रेणू देवी को गायब करने का आरोप था. बताया कि लालजीत महतो मुंबई में रह रहा था. उसकी पत्नी का अब तक पता नहीं चल पाया है.