झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड सुरंग हादसे में गिरिडीह के भी दो मजदूर फंसे, परिजन परेशान, सकुशल वापसी के लिए कर रहे प्रार्थना - etv news

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में हुए सुरंग हादसे में गिरिडीह के दो मजदूर फंसे हुए हैं. उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सभी उनकी सकुशल वापसी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. Giridih worker trapped in Uttarakhand tunnel accident.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 13, 2023, 10:55 AM IST

Updated : Nov 13, 2023, 1:38 PM IST

गिरिडीह: उत्तराखंड के उत्तरकाशी सुरंग हादसे में गिरिडीह जिले के भी दो मजदूर सुरंग के अंदर फंसे हुए हैं. दोनों मजदूर जिले के बिरनी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. दोनों एक-दूसरे के रिश्तेदार हैं. वहां फंसे मजदूरों में सिमराढाब के सुबोध कुमार वर्मा और केसोडीह के विश्वजीत कुमार वर्मा शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:उत्तरकाशी टनल हादसे का पीएम मोदी ने लिया अपडेट, सीएम धामी से की बात, मदद का दिया भरोसा

केशोडीह पंचायत के मुखिया केके वर्मा ने मजदूरों के सुरंग में फंसे होने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने सुरंग में फंसे विश्वजीत कुमार वर्मा के चचेरे भाई जगत महतो से बात की और उन्होंने दो मजदूरों के वहां फंसे होने की जानकारी दी. इधर, सुरंग में मजदूरों के फंसे होने की खबर सुनकर परिजन चिंतित हैं. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. परिजन मजदूरों की सलामती की प्रार्थना कर रहे हैं.

कुल 40 मजदूर हादसे में फंसे:बता दें कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में सुरंग का एक हिस्सा टूटने से दर्जनों मजदूर अंदर फंस गए हैं. जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग की टीम बचाव कार्य में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि करीब 34 मजदूर अंदर फंसे हुए हैं. जिसमें से जानकारी मिल रही है कि 10 से ज्यादा मजदूर झारखंड के हैं. जो मजदूर सुरंग में फंसे हुए हैं, उनके नाम सामने आ गए हैं. मजदूरों का नाम और उनके पता के साथ एक लिस्ट जारी की गई है.

सुरंग में फंसे मजदूरों की लिस्ट

जानकारी के मुताबिक, सिल्क्यारा की ओर से 179 मीटर आगे सुरंग का 65 मीटर हिस्सा टूट गया है. बता दें कि उत्तरकाशी जिले में ऑल वेदर रोड परियोजना की सुरंग ब्रह्मखाल-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिल्क्यारा से डंडालगांव तक बनाई जा रही है. 4.5 किलोमीटर लंबी सुरंग का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. करीब चार किलोमीटर की खुदाई का काम पूरा हो चुका है. लेकिन इसी बीच सुरंग का बड़ा हिस्सा टूट गया है. सभी को सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है.

Last Updated : Nov 13, 2023, 1:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details