झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीहः लॉकडाउन के उल्लंघन पर कार्रवाई, दो दुकानें सील

गिरिडीह जिले में कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने के लिए प्रशासन दिन रात कार्य कर रहा है. इसका उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है.

सील
सील

By

Published : May 31, 2021, 11:51 AM IST

गिरिडीहः स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को लेकर जारी किए गए गाइडलाइन का पालन करवाने का प्रयास जिला प्रशासन कर रहा है. हर रोज जुर्माना भी वसूला जा रहा है. इसके बावजूद कुछ लोग नियमों की अनदेखी कर रहे हैं. तिसरी में भी इस तरह का नियम तोड़ा जा रहा था जिस पर प्रशासन ने कार्रवाई की है.

यह भी पढ़ेंःझारखंड में कोरोना काल में चार लाख बच्चों ने पढ़ाई से बनाई दूरी, विभागीय सर्वेक्षण में चौकाने वाले खुलासे

अंचलाधिकारी असीम बाड़ा, इंस्पेक्टर परमेश्वर लियांगी व थाना प्रभारी पीकू कुमार के नेतृत्व में दो दुकानों को सील किया गया है. जिन दुकानों को सील किया गया है उनमें इमेजिंग हेयर कटिंग सैलून व पूजा वस्त्रालय शामिल है.

ऐसे खुला भेद

दरअसल रविवार को अधिकारी गश्त पर थे. इस दौरान इस बीच जब सैलून के पास अधिकारी पहुंचे तो शटर बन्द था लेकिन अंदर से लोगों की आवाज आ रही थी.

अधिकारियों को शक हुआ तो शटर उठाया गया. शटर उठते ही अंदर में ग्राहक व नाई मिला. यहां के बाद पूजा वस्त्रालय का भी शटर बंद कर अंदर में दुकानदारी की जा रही थी. दोनों दुकानों को सील कर दिया गया. वहीं दुकानदारों को थाना लाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details