झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में सड़क दुर्घटना में 2 सगे भाईयों की मौत, 4 घायल - गिरिडीह में दो की मौत

गिरिडीह में एक ही दिन दो सड़क हादसा हो गया, जिसमें दो सगे भाई की मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हो गए, जिसमें एक की हालत गंभीर है. सभी घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है.

two people died in road accident in Giridih
सड़क हादसा में 2 की मौत

By

Published : Jan 7, 2020, 9:24 PM IST

गिरिडीह: जिले के जमुआ में खरगडीहा-खिजुरी मुख्य मार्ग पर देवरी थाना क्षेत्र के बैरिया के पास दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें दो सगे भाई की मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया है. मृतकों की पहचान भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के भेलवाघाटी पंचायत के गरंग गांव निवासी सुनील किस्कू और अनिल किस्कू के रुप में हुई है. वहीं घायल युवक की पहचान गिरिडीह के अनुभव गुप्ता के रूप में हुई है.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के गरंग गांव निवासी संजू किस्कू के बेटे सुनील किस्कु (26 वर्ष) और अनिल किस्कू (23 वर्ष) सोहराय पर्व की खरीदारी के लिए बरवाबाद जा रहे थे, इसी के दौरान खरगडीहा-खिजुरी मुख्य मार्ग टिकैत टोला के पास उनकी बाइक की एक बाइक से टक्कर हो गई, जिससे यह हादसा हुआ.

इसे भी पढ़ें:-कूड़ेदान के पास पड़ा मिला नवजात का शव, लोगों ने की निंदा

वहीं, चतरो-खिजुरी मुख्य मार्ग पर देवरी थाना क्षेत्र घासीडीह में हुए सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गए. घायल मुकेश हेंब्रम, मनीष हेंब्रम और पंकज हेंब्रम को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल मुकेश हेंब्रम को बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह रेफर कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details