गिरिडीह: जिले के बिरनी थाना क्षेत्र के उच्च विद्यालय के नजदीक एक पिकअप वैन ने बाइक में टक्कर मार दी, जिसमें बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार, राजधनवार के खैरवानी का रहने वाले प्रकाश पासवान और भुनेश्वर पासवान दोनों बाइक से किसी काम से बाहर गए थे. घर वापस लौटने के दौरान बिरनी थाना क्षेत्र के उच्च विद्यालय के सामने एक तेज रफ्तार से आ रही पिकअप वैन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी.