गिरिडीह: जिले के दो अलग-अलग जगहों पर हुए वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गई. दोनों की मौत मवेशी चराने के दौरान हुई है. घटना से क्षेत्र में मातम का माहौल है.
गिरिडीहः वज्रपात से एक बच्चे समेत दो लोगों की मौत - नागाबाद पंचायत के नईटांड गांव में वज्रपात
गिरिडीह में दो अलग-अलग जगहों पर हुए वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गई. नईटांड़ गांव में मवेशी चराने गए व्यक्ति की वज्रपात के चपेट में आने मौत हो गई, वहीं हरिजन टोला में मवेशी चराने के दौरान खेल रहे बच्चे की वज्रपात से मौत हो गई.
55 वर्षीय चरा रहा था मवेशी
नागाबाद पंचायत के नईटांड़ गांव में वज्रपात की चपेट में आने से 55 वर्षीय रामेश्वर दास की मौत हो गई. रामेश्वर खेत में मवेशी चरा रहा था, इसी दौरान वज्रपात की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. घटना के बाद मृतक के परिवारवालों का रो-रोकर के बुरा हाल है. मौके पर पहुंचे समाजसेवी प्रदीप मंडल ने परिजनों को तत्कालीन व्यवस्था के लिए 5100 रुपए की आर्थिक मदद दी.
मवेशी चराने के साथ खेल रहा था बच्चा
वहीं, एक अन्य घटना में गांडेय प्रखंड के महेशमुंडा हरिजन टोला में हुए वज्रपात से 15 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. मृतक हरिजन टोला निवासी बद्री तुरी का बेटे जगदीप तुरी है. जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर तीन बजे जगदीप हरिजन टोला स्थित तालाब के पिंड पर मवेशी चराने के साथ खेल रहा था. इसी दौरान अचानक बूंदाबांदी शुरू हो गई और वज्रपात हो गया. वज्रपात से जगदीप बुरी तरह झुलस गया. इसके बाद परिजन पहुंचे और 108 एम्बुलेंस को बुलाया गया. जगदीप को सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.