गिरिडीह: जिले के मुफस्सिल और बेंगाबाद थाना इलाके में हुए वज्रपात में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि इस घटना में तीन लोग बुरी तरह झुलस गए. वहीं, घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
पहली घटना गिरिडीह के मुफस्सिल थाना इलाके के जीतपुर की है, जहां जीतपुर निवासी 25 वर्षीय सुनील राय की मौत हो गई. बताया जाता है कि दोपहर में सुनील जीतपुर उच्च मध्य विद्यालय के बरामदे में मोबाइल देख रहा था. इसी दौरान वज्रपात का झटका लगने से वह बेहोश हो गया. आनन-फानन में उसे गिरिडीह सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.