गिरिडीह: जिले में जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष भीड़ गए. दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी हुई, जिसमें दोनों पक्ष से लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. हालात इतने बिगड़ गए थे की पुलिस भीड़ तितर-बितर करने के लिए हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी.
घटना जमुआ थाना इलाके के श्यामसिंह नावाडीह गांव की है. जानकारी के अनुसार इस गांव के नीचे टोला में सैकड़ों लोग एक स्थानीय व्यक्ति की रैयती जमीन से गुजरते रहे हैं. इस जमीन पर एक पक्ष रास्ता मांगता रहा है, जिसकी जमीन बताई जा रही है उनका कहना है कि रास्ता दूसरी ओर से दिया जाएगा. मंगलवार को ग्रामीणों ने खुद ही जमीन पर रास्ता बनाना शुरू कर दिया. इसी को लेकर दूसरे पक्ष ने आपत्ति जताई, जिसके बाद मामला बिगड़ गया.