झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह: जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट, एक दर्जन लोग घायल - Stoning in ground dispute in Giridih

गिरिडीह में रास्ते को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई, जिसमें एक दर्जन लोग घायल हो गए. हालात इतने बेकाबू हो गए थे की पुलिस को मामला शांत कराने के लिए हवाई फायरिंग करनी पड़ी.

जमीनी विवाद में दो पक्षों में हुए मारपीट

By

Published : Oct 15, 2019, 5:32 PM IST

गिरिडीह: जिले में जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष भीड़ गए. दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी हुई, जिसमें दोनों पक्ष से लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. हालात इतने बिगड़ गए थे की पुलिस भीड़ तितर-बितर करने के लिए हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी.

देखें पूरी खबर

घटना जमुआ थाना इलाके के श्यामसिंह नावाडीह गांव की है. जानकारी के अनुसार इस गांव के नीचे टोला में सैकड़ों लोग एक स्थानीय व्यक्ति की रैयती जमीन से गुजरते रहे हैं. इस जमीन पर एक पक्ष रास्ता मांगता रहा है, जिसकी जमीन बताई जा रही है उनका कहना है कि रास्ता दूसरी ओर से दिया जाएगा. मंगलवार को ग्रामीणों ने खुद ही जमीन पर रास्ता बनाना शुरू कर दिया. इसी को लेकर दूसरे पक्ष ने आपत्ति जताई, जिसके बाद मामला बिगड़ गया.

इसे भी पढ़ें:-बंद पड़े खाते से पैसे निकालने की फिराक में था साइबर अपराधी, बैंककर्मियों ने ऐसे किया नाकाम

मामले की सूचना पर खोरी महुआ एसडीपीओ राजीव कुमार और पुलिस निरीक्षक विनय राम दलबल के साथ पहुंचे. दोनो पक्षों में आक्रोश इतना ज्यादा था की कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं थे. पुलिस को मामला शांत कराने के लिए हवाई फायरिंग करनी पड़ी. पुलिस ने मामले को निपटाने के लिए दोनों पक्षों के लोगों को थाना बुलाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details