झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, चोरी की गाड़ी से करता था कोयले की तस्करी

गिरिडीह पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से चोरी के पिकअप वैन भी बरामद किए हैं. डीएसपी संजय कुमार राणा ने बताया कि दो सदस्य फरार हैं, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

thief gang arrested in Giridih
गिरिडीह में वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश

By

Published : Mar 6, 2022, 9:43 PM IST

गिरिडीहः गिरिडीह पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो सदस्यों को को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो चोरी के पिकअप वैन भी बरामद किए गए हैं. हालांकि, इस गिरोह के दो सदस्य फरार हैं जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. रविवार को डीएसपी मुख्यालय वन संजय कुमार राणा ने बताया कि फरार दोनों अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ेंःपैदल जा रही बुजुर्ग महिला को चालक ने स्कार्पियो में बैठाया, शोर के बाद लोगों ने कर दी चालक की पिटाई, पुलिस ने बचाई जान

डीएसपी ने बताया कि 14 फरवरी को निमियाघाट से एक पिकअप वैन को माल ढुलाई के लिए भाड़े पर लिया गया था. गिरिडीह बस पड़ाव पहुंचने के बाद भाड़ा लेने के लिए दूसरी जगह बुलाया गया. इस दौरान बस पड़ाव से पिकअप वैन चोरी कर ली गई. डीएसपी ने बताया कि इस मामले में हजारीबाग के ईचाक थाना क्षेत्र के दरिया गांव के रहने वाले कुलदीप मेहता और चतरा के सिमरिया थाना क्षेत्र के तपशा गांव के रहने वाले वीरेंद्र पांडेय को गिरफ्तार किया है.

जानकारी देते डीएसपी

डीएसपी ने बताया कि संतोष राम और एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया कि गिरिडीह बस पड़ाव से चोरी हुआ पिकअप वैन गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर हजारीबाग के कोर्रा थाना क्षेत्र के नगवा टोल प्लाजा से बरामद किया गया है. वहीं, बगोदर से चोरी हुआ पिकअप वैन को बगोदर से ही बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि यह गिरोह पिकअप वैन की चोरी कर उसे अवैध कोयले की ढुलाई करता था. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधी शातिर अपराधी है. दोनों के विरुद्ध हजारीबाग के मुफस्सिल व ईचाक थाना में कई प्राथमिकी दर्ज है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details