गिरिडीह:अंतरजिला वाहन चोर गिरोह के खिलाफ सरिया पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत दो वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. साथ ही मौके से एक चार पहिया वाहन भी जब्त किया है.
बगोदर के सरिया अनुमंडल स्थित सरिया थाना पुलिस ने सोमवार को अंतरजिला वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सदस्यों ने एक सप्ताह पहले सरिया के निमाटांड में एक बोलेरो वाहन को चोरी करने का प्रयास किया गया था, लेकिन ग्रामीणों की सजगता के कारण वाहन चोरी करने में चोर असफल रहे थे. इधर, पुलिस की बढ़ती दबिश के कारण सोमवार को सभी चोर पुलिस को देखकर जिस बोलेरो वाहन से भाग रहे थे, उसे बिरनी अस्पताल के पास छोड़कर फरार हो गए थे. जिसे बाद में बिरनी पुलिस ने जब्त कर लिया.