झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में वन भूमि पर 500 फीट से अधिक गहराई तक खनन, अभ्रक की चाल धंसने से दबे दो मजदूरों की मौत - अभ्रक खनन

गिरिडीह में वन भूमि से अवैध रूप से अभ्रक खनन के दौरान चाल धंस गई. इसके मलबे में दो मजदूर दब गए. दोनों की मौत हो गई. हादसे के वक्त 10 मजदूर 500 फीट भीतर गए थे. बाकी मजदूर बाल-बाल बचे.

Two laborers died due to collapse of block of mica in Giridih
गिरिडीह में वन भूमि पर 500 फीट से अधिक गहराई तक खनन

By

Published : Mar 2, 2021, 8:09 PM IST

Updated : Mar 2, 2021, 8:40 PM IST

गिरिडीहःजिले के तिसरी प्रखंड के सक्सेकिया जंगल में अवैध रूप से संचालित अभ्रक की खदान में हादसा हो गया. यहां खनन के दौरान चाल धंस गई. इसके मलबे में दबकर दो मजदूरों की मौत हो गई. इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सन्नाटा पसरा है. मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-आसान भाषा में समझिए बजट की सारी बातें, पढ़िये ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट

बताया जाता है कि मनसाडीह पंचायत के सक्सेकिया जंगल के पास रखवा माइका खदान है. यह खदान वन भूमि पर है. यहां से पिछले 10 वर्ष से अवैध रूप से अभ्रक निकालने का काम किया जाता है. मंगलवार को भी इस खदान से अभ्रक निकाला जा रहा था. 8-10 मजदूर अंदर दाखिल हुए थे. इनके लगभग पांच सौ फीट भीतर जाने के बाद चाल धंस गई. इसमें दो मजदूर नीचे दब गए. जबकि बाकी मजदूर किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहे. मृतक के भाई ने आरोप लगाया कि खनन का काम कारू नाम का व्यक्ति कराता है. यह भी बताया कि घटना दोपहर 1 बजे ही घटी है. इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को मिली है लेकिन शाम पांच बजे तक कोई भी सरकारी कर्मी यहां नहीं पहुंचा था.

Last Updated : Mar 2, 2021, 8:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details