गिरिडीहःजिले के तिसरी प्रखंड के सक्सेकिया जंगल में अवैध रूप से संचालित अभ्रक की खदान में हादसा हो गया. यहां खनन के दौरान चाल धंस गई. इसके मलबे में दबकर दो मजदूरों की मौत हो गई. इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सन्नाटा पसरा है. मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है.
गिरिडीह में वन भूमि पर 500 फीट से अधिक गहराई तक खनन, अभ्रक की चाल धंसने से दबे दो मजदूरों की मौत - अभ्रक खनन
गिरिडीह में वन भूमि से अवैध रूप से अभ्रक खनन के दौरान चाल धंस गई. इसके मलबे में दो मजदूर दब गए. दोनों की मौत हो गई. हादसे के वक्त 10 मजदूर 500 फीट भीतर गए थे. बाकी मजदूर बाल-बाल बचे.
ये भी पढ़ें-आसान भाषा में समझिए बजट की सारी बातें, पढ़िये ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट
बताया जाता है कि मनसाडीह पंचायत के सक्सेकिया जंगल के पास रखवा माइका खदान है. यह खदान वन भूमि पर है. यहां से पिछले 10 वर्ष से अवैध रूप से अभ्रक निकालने का काम किया जाता है. मंगलवार को भी इस खदान से अभ्रक निकाला जा रहा था. 8-10 मजदूर अंदर दाखिल हुए थे. इनके लगभग पांच सौ फीट भीतर जाने के बाद चाल धंस गई. इसमें दो मजदूर नीचे दब गए. जबकि बाकी मजदूर किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहे. मृतक के भाई ने आरोप लगाया कि खनन का काम कारू नाम का व्यक्ति कराता है. यह भी बताया कि घटना दोपहर 1 बजे ही घटी है. इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को मिली है लेकिन शाम पांच बजे तक कोई भी सरकारी कर्मी यहां नहीं पहुंचा था.