गिरिडीह:जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई. पहली घटना निमियाघाट थाना क्षेत्र के एनएच-2 पर कलाली रोड के पास घटी और दूसरा हादसा इसी रोड में पिकअप और ट्रक के आमने-सामने भिडंत से भीषण सड़क हादसा हो गया.
गिरिडीह वासियों के लिए मंगलवार की रात हादसे की रात रही. निमियाघाट थाना क्षेत्र के इसरी बाइपास में देर रात एक-एक कर चार गाड़ियां आपस मे टकरा गई. इस हादसे में पिकअप चालक की दर्दनाक मौत हो गई है. सड़क हादसा को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि जानवर को बचाने के क्रम में एक कार चालक ने ब्रेक लगाया, जिसके बाद पीछे से कई गाड़िया एक-दूसरे में टकरा गई. इस हादसे में पिकअप एक बड़े ट्रक से टकरा गई, जिससे पिकअप चालक की दर्दनाक मौत हो गई. दूसरी घटना गादी पंचायत के गादी गांव की है. जहां, एक तेज रफ्तार कार ने एक बुजुर्ग को घक्का मार दिया. इस घक्के से लेखो बैठा की मौत हो गई. वहीं, कार पलट गई और चालक मौके से फरार हो गया.