झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह: बस-कार की टक्कर में 2 की मौत

गिरिडीह में बीते गुरुवार को अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में युवकों की मौत हो गई. पहली घटना सरिया थाना क्षेत्र के सरिया-राजधनवार मुख्य सड़क पर घटी, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दूसरी घटना गिरिडीह-डुमरी मुख्य मार्ग पर घटी, जिनमें 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.

Two killed in road accident in Giridih
सड़क हादसा

By

Published : Jan 17, 2020, 10:36 AM IST

गिरिडीह: जिले के बगोदर स्थित अलग-अलग थाना क्षेत्रों में गुरुवार को हुए सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, कई लोग आंशिक रूप से चोटिल हैं.

देखें पूरी खबर

शुक्रवार की सुबह गिरिडीह वासियों के लिए बुरी खबर लेकर आया. गुरुवार को अलग-अलग सड़क हादसों में 2 लोगों की जान चली गई. पहली घटना सरिया-राजधनवार मुख्य सड़क पर घटी. जहां बराकर पुल के पास मारुति वैन की टक्कर एक यात्री बस से हो गई. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, कई लोग मामूली रूप से चोटिल हैं. इधर, दूसरी घटना गिरिडीह-डुमरी पथ पर तिनकोनिया मोड़ के समीप घटी. जहां एक मारुति वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने गड्ढे में जा गिरी. घटना में वाहन में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों बोकारो के नावाडीह के रहनेवाले हैं.

दुकानों में मिठाई देकर लौट रहे थे सूरज और रोहित

सरिया थाना क्षेत्र के नीमाटांड गांव स्थित सरिया-राजधनवार मुख्य पथ पर शुक्रवार की सुबह मारुति वैन और बस में हुई टक्कर में मृतक सूरज राणा और रोहित राणा डुमरी के रहने वाले थे. इनके परिजनों ने बताया कि दोनों बीते 10 सालों से मिठाई बना कर सरिया, बगोदर, बिरनी, बरमसिया के कई जगहों की दुकानों में पहुंचाया करते थे. शुक्रवार की सुबह बररमसिया के दुकान में मिठाई पहुंचाने गए थे. वापसी में सामने से आ रही बस ने मारुति वैन को धक्का मार दिया. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी बिंदेश्वरी दास दल बल के साथ पहुंचे. मारुति वैन में फंसे दोनों मृतकों की लाश को निकाला गया. वहीं, शव और दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को पुलिस कब्जे में ले ली.

इसे भी पढ़ें- दुमकाः साक्ष्य के अभाव में कोर्ट ने 5 नक्सलियों को किया बरी, फिर भी खानी होगी जेल की हवा

सामने आया साइकिल सवार, अनियंत्रित होकर पलटी कार

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि गिरिडीह-डुमरी पथ पर कार जा रही थी. इस बीच तिनकोनिया मोड़ के पास दोराहे पर एक साइकिल आ गई. जिसके बाद अचानक साइकिल सवार के आने से कार से चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार पलटते हुए गड्ढे में जा गिरी. घटना के बाद स्थानीय लोग जुटे और 10 में फोनकर एम्बुलेंस को बुलाया और घायलों को सदर अस्पताल भेजवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details