झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Giridih News: जमीन विवाद को लेकर बेंगाबाद में जमकर हुआ बवाल, पुलिस हस्तक्षेप के बाद भी मामले का नहीं हुआ निपटारा - fighting over land dispute in giridih

गिरिडीह के बेंगाबाद में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर बवाल हुआ. दो पक्ष जमीन पर अपना-अपना दावा ठोक रहे है.

two groups fighting over land dispute in giridih
बेंगाबाद जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में बवाल

By

Published : May 1, 2023, 8:09 PM IST

देखें वीडियो

गिरिडीह: बेगांबाद में रविवार (30 अप्रैल) को दो पक्षों में जमीन को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान तोड़-फोड़ और जमकर बवाल हुआ. दोनों पक्ष जमीन के ऊपर अपना दावा ठोक रहे है. पुलिस के दो बार हस्तक्षेप करने के बाद मामला शांत हुआ. उक्त जमीन पर एक पक्ष प्राइवेट अस्पताल का निर्माण करवा रहा है. वहीं दूसरा पक्ष निर्माण कार्य का विरोध कर जमीन को अपना बता रहा है.

ये भी पढ़ें:Giridih News: गिरिडीह जिले में अवैध बालू के खिलाफ छापेमारी, बालू लदे 16 ट्रैक्टर जब्त

घटना थाने से महज 500 मीटर दूर:निर्माणाधीन मकान के स्थल पर जाकर दूसरे पक्ष ने खूब उत्पात मचाया. मकान के बाउंड्रीवाल एवं गेट को उत्पात मचाने वाले महिला व पुरुषों ने तोड़ दिया. अंदर प्रवेश कर छत ढलाई के लिए लगाए गए सेंट्रिंग के खूंटा को उखाड़ फेंका. घटना जिला के बेंगाबाद मुख्य बाजार के समीप थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर रविवार की है. सूचना पाकर बेंगाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और छत ढलाई के काम को रुकवा दिया. साथ ही दोनों पक्षों को समझा बुझा कर स्थल पर से हटाया गया. मगर पुलिस के लौटते ही दुबारा उक्त लोगों के द्वारा निर्माणाधीन मकान के अंदर घुस कर तोड़-फोड़ किया जाने लगा. जिसके बाद सूचना पर दोबारा बेंगाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में लिया.

रंगदारी मांगने का लगाया आरोप:मकान निर्माण करा रहे प्रह्लाद चंद्र यादव ने विरोध तोड़ फोड़ करने वाले लोगों पर रंगदारी की रकम नहीं देने पर निर्माण कार्य को रोक देने एवं तोड़ फोड़ कर देने का आरोप लगाया है. इनका आरोप है कि लगभग 40-50 की संख्या में महिला एवं पुरुष अचानक कार्य स्थल पर पहुंचे और गाली गलौज करते हुए तोड़-फोड़ शुरू कर दिया. इस दौरान महिलाओं द्वारा बाउंड्रीवाल एवं गेट को तोड़ कर अंदर प्रवेश कर सेंट्रिग को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. कहा कि उक्त लोगों ने अस्पताल निर्माण के एवज में तीन लाख रुपये रंगदारी की मांग की थी. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच तनाव की स्थिति बनी रही. मामला बेंगाबाद मौजा के खाता नंबर 16 के प्लॉट नंबर 539 से जुड़ा हुआ है. इस संबंध में दोनों पक्षों ने थाने में आवेदन दिया है.

पहले पक्ष ने क्या कहा:इस संबंध में प्रथम पक्ष के सेवानिवृत शिक्षक प्रह्लाद चन्द्र यादव का कहना है कि लगभग 50 वर्ष पूर्व बेंगाबाद मौजा के खाता नंबर 16 प्लॉट नो 539 में उन्होंने जीना राबिदास और बंधु राबिदास से 2- 2 डिसमिल जमीन खरीद की है. जबकि 5 डिसमिल ज़मीन महावीर राम से ख़रीदगी हासिल है. ज़मीन खरीदने के बाद उनके द्वारा बाउंड्रीवाल कराकर कुंआ एवं मकान का निर्माण भी कराया गया.

वह लगातार अपने मकान एवं खाली जमीन पर काबिज रहते आये हैं. हालिया दिनों में पुराने मकान को तोड़कर उसमें प्राइवेट अस्पताल निर्माण के लिए कार्य कराया जा रहा था. इसी दौरान बेंगाबाद निवासी नकुल राबिदास, गोपाल राबिदास, छोटकी खरगडीहा पंचायत के रहने वाले छोटेलाल दास, ठाकुर दास एवं अन्य लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया. प्रह्लाद चंद्र यादव ने बताया कि मामले को लेकर एसडीएम सदर के न्यायालय में धारा 144 के तहत कार्रवाई भी हुई. मगर कागजातों के जांच के बाद वाद को बंद कर दिया गया.

दूसरे पक्ष ने दी ये दलील: दूसरे पक्ष में नकुल राविदास का कहना है कि जिस जमीन के टुकड़े पर काम कराया जा रहा है उनकी पुस्तैनी है, और उसमें उनका हिस्सा है. जिस पर प्रथम पक्ष द्वारा जबरन कार्य कराया जा रहा है. नकुल राबिदास ने प्रथम पक्ष के लोगों पर मारपीट करने एवं जातिसूचक शब्द का प्रयोग करते हुए अभद्र भाषा बोलने का आरोप लगाया है. पूरे मामले पर बेंगाबाद थाना प्रभारी शशि सिंह ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच भूमि विवाद है. 107 की कार्रवाई की भी की गई है. फिलहाल स्थिति को देखते हुए छत ढलाई का काम रोक दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details