गिरिडीह: उत्तराखंड के उत्तरकाशी सुरंग हादसे में गिरिडीह जिले के दो मजदूर फंसे हुए हैं. दोनों मजदूर गिरिडीह के बिरनी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं और आपस में रिश्तेदार हैं. वहां फंसे मजदूरों में सिमराढाब के सुबोध कुमार वर्मा और केसोडीह के विश्वजीत कुमार वर्मा शामिल हैं.
उतराखंड सुरंग हादसे में फंसे गिरिडीह के दोनों मजदूर हैं रिश्तेदार, परिजनों में छाई मायूसी - गिरिडीह के दोनों मजदूर हैं रिश्तेदार
टनल निर्माण के दौरान उत्तराखंड में हादसा हुआ है. जिसमें झारखंड के कई मजदूर मलबे में दब गए हैं. इनमें से दो गिरिडीह के मजदूर भी शामिल हैं. इस बात की जानकारी मिलते ही परिजन परेशान हैं. Giridih worker buried in uttarakhand tunnel accident.
Published : Nov 13, 2023, 3:11 PM IST
बुधन का इकलौता पुत्र अपने मौसा के साथ फंसाः सुरंग में फंसे सिमराढाब के मजदूर सुबोध कुमार वर्मा के पिता बुधन महतो ने बताया कि बेटे के उत्तराखंड में फंसे होने की खबर मिली है लेकिन वह कैसा है इसकी जानकारी नहीं है. वह अपने इकलौते बेटे को लेकर काफी चिंतित हैं. उन्होंने बताया कि पिछले तीन महीने पूर्व ही वह अपने मौसा के साथ उत्तराखंड गया था. वहीं केसोडीह के फंसे मजदूर विश्वजीत कुमार वर्मा सुबोध के मौसा हैं जो सुरंग में फंसे हुए हैं. हालांकि उत्तराखंड के उत्तरकाशी में राहत-बचाव का कार्य जारी है.
केसोडीह के मुखिया ने की घटना की पुष्टिः मजदूरों के सुरंग में फंसे होने की पुष्टि केसोडीह पंचायत के मुखिया केके वर्मा ने की है. उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी होने पर सुरंग में फंसे विश्वजीत कुमार वर्मा के चचेरे भाई जगत महतो से इस संबंध में बातचीत हुई है. उन्होंने दोनों मजदूरों के उत्तराखंड में फंसे होने की जानकारी दी है.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हालः सुरंग में मजदूरों के फंसे होने की खबर सुनकर परिजन परेशान हैं. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है, उनकी सलामती की दुआ की जा रही है. वहीं कांग्रेस नेता बासुदेव वर्मा ने भी मजदूरों के उत्तराखंड में फंसे होने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा है कि झारखंड सरकार भी मजदूरों को सुरक्षित निकालने के लिए अपने स्तर से प्रयास कर रही है.