गिरिडीह/बगोदर:बगोदर-सरिया अनुमंडल के सरिया थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई. इस टक्कर में दो युवक की मौत हो गई, जबकि तीन व्यक्ति घायल हो गए. घटना सरिया थाना क्षेत्र के बगोदर-सरिया रोड़ अंतर्गत फोरेस्ट ऑफिस के पास की है. घायलों का बगोदर सीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद पीएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया गया.
बाइक की टक्कर में दो की मौत, तीन घायल, गांव में पसरा मातम - बाइक में टक्कर
गिरिडीह के सरिया थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना हुई. इस दुर्घटना में दो की मौत हो गई, जबकि तीन व्यक्ति घायल है. वहीं इस हादसे के बाद गांव में मातम पसरा है.
बाइक की टक्कर में दो की मौत
ये भी देखें- बीजेपी विधायक और सांसद के खिलाफ यौन शोषण मामले में कांग्रेस ने लिया बीजेपी को आड़े हाथों, BJP ने किया बचाव
मृतक की पहचान बगोदर थाना क्षेत्र के देवरा डीह निवासी संदीप सिंह के रूप में हुई है. जबकि दूसरे की पहचान नहीं हो पाई है. दुर्गा पूजा के दिन हुई. इस घटना से परिवार और गांव में मातम का माहौल है. इसके अलावा घायल और दो व्यक्ति सरिया थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.