झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Giridih Crime News: रेलवे ट्रैक पर युवक और युवती का मिला शव, आत्महत्या की आशंका - झारखंड न्यूज

गिरिडीह जिले में धनबाद-गया रेलखंड पर चिचाकी रेलवे स्टेशन के पास युवक और युवती का शव मिला है. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है.

Giridih Crime News
गिरिडीह में युवक और युवती का रेलवे ट्रेक पर पड़ा मिला शव

By

Published : Jul 24, 2023, 9:15 AM IST

Updated : Jul 24, 2023, 11:10 AM IST

गिरिडीह:धनबाद-गया रेलखंड पर गिरिडीह जिले में चिचाकी रेलवे स्टेशन के पास एक युवक और युवती का रेलवे ट्रेक पर शव मिला है. घटना की सूचना मिलने पर रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. शवों की पहचान नहीं हो पाई है. युवक और युवती के संबंध में प्रेमी- प्रेमिका होने के कयास लगाए जा रहे हैं. कयास यह भी लगाया जा रहा है कि दोनों ने ट्रेन से कूदकर जान दे दी होगी.

ये भी पढ़ें:Suicide In Jamshedpur: घरवाले थे शादी के खिलाफ, जमशेदपुर में प्रेमी युगल ने उठाया खौफनाक कदम

हालांकि इन कयासों में कितनी सच्चाई है यह जांच और शव की पहचान होने के बाद ही पता चल सकेगा. इतना जरूर है कि रेलवे ट्रैक पर शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई है. शव की पहचान के लिए ग्रामीणों के साथ रेल अधिकारी भी जुटे हुए हैं. कोशिश की जा रही है कि जल्द से जल्द शवों की शिनाख्त हो जाए. जिससे की मामले की जांच में आसानी होगी. फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी नहीं कह रही है. घटना को दोनों बिंदुओं से देखा जा रहा है. हालांकि जब तक शवों की पहचान नहीं हो पाती है तब तक कुछ भी कह पाना मुश्किल है. वहीं शव में मिलने से इलाके में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. कोई इसे आत्महत्या बता रहा है तो कोई कुछ कह रहा है.

बताया जाता है कि चिचाकी स्टेशन के पास डाउन रेलवे पटरी पर युवक- युवती का शव होने की सूचना मिलने पर आरपीएफ पहुंची और शव को फिलहाल पटरी से हटा दिया गया है. रेलवे पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. युवक - युवती के पास किसी तरह का कोई दस्तावेज यानि परिचय पत्र, मोबाइल आदि नहीं होने से शवों की पहचान नहीं हो पाई है. शव को जब्त करने के लिए रेलवे पुलिस की टीम पहुंच गई है. बताया जाता है कि सोमवार को सुबह सात बजे की यह घटना है. दोनों मालगाड़ी के नीचे आकर आत्म हत्या कर लिया है. इससे मामला प्रेम- प्रसंग का होने की संभावना और भी बढ़ गई है. गोमो जीआरपी के इंस्पेक्टर बी दास ने कहा है कि शवों को लाने के रेल पुलिस घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है. शवों की पहचान के लिए प्रयास किया जा रहा है.

Last Updated : Jul 24, 2023, 11:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details