झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दो दिवसीय स्वास्थ्य सेवाओं का प्रचार प्रसार मेला का शुभारंभ, दी गई मुफ्त दवाइयां

गिरिडीह में दो दिवसीय स्वास्थ्य सेवाओं का प्रचार प्रसार मेला का शुभारंभ हुआ. मेले के पहले दिन 415 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर मुफ्त में दवाइयां दी गई. इसके लिए मेला परिसर में विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अलग-अलग स्टॉल लगाए गए थे.

prachar prasar mela started in giridih
मेला का शुभारंभ

By

Published : Nov 29, 2020, 10:42 AM IST

गिरिडीहः मध्य विद्यालय चालमो बरहमसिया में शनिवार को दो दिवसीय स्वास्थ्य सेवाओं का प्रचार प्रसार मेला का शुभारंभ हुआ. डुमरी रेफरल अस्पताल की तरफ से आयोजित इस मेले का उद्घाटन डुमरी बीडीओ सोमनाथ बंकिरा और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी राजेश महतो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इसके पहले दिन 415 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर मुफ्त में दवाइयां दी गई. इसके लिए मेला परिसर में विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अलग-अलग स्टॉल लगाए गए.

जन सहभागिता आवश्यक
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए बीडीओ बंकिरा ने कहा कि प्रखंडवासियों को बेहतर चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने में इस प्रकार का मेला कारगार साबित होगा. कोई भी कार्यक्रम जन सहभागिता के बिना संभव नहीं है. स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के साथ-साथ सरकार की योजनाओं के लक्ष्य को तभी हासिल कर सकते है जब जन सहभागिता होगी.

इसे भी पढ़ें-जामताड़ा में पुलिस ने लावारिस लाश को फेंक दिया सड़क पर, ग्रामीणों के विरोध पर दफनाया


स्वास्थ्य सेवाओं का प्रचार प्रसार
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन का उद्देश्य जनरूचि आधारित स्वास्थ्य सेवाओं का प्रचार प्रसार करना है. मेला में टीकाकरण, कोविड-19 जांच, परिवार कल्याण, पैथोलॉजी, दवाखाना, ओपीडी और प्रचार प्रसार के अलग-अलग स्टॉल लगाए गए थे. इस मौके पर बीपीएम पूजा कुमारी, डॉ. राहुल अग्रवाल, ज्ञानचंद महतो, मानिकचंद महतो, अविनाश कुमार, विक्रम कुमार, अमृता कुमारी सहित एएनएम, आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका सहायिका उपस्थित रहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details