गिरिडीहः मध्य विद्यालय चालमो बरहमसिया में शनिवार को दो दिवसीय स्वास्थ्य सेवाओं का प्रचार प्रसार मेला का शुभारंभ हुआ. डुमरी रेफरल अस्पताल की तरफ से आयोजित इस मेले का उद्घाटन डुमरी बीडीओ सोमनाथ बंकिरा और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी राजेश महतो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इसके पहले दिन 415 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर मुफ्त में दवाइयां दी गई. इसके लिए मेला परिसर में विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अलग-अलग स्टॉल लगाए गए.
जन सहभागिता आवश्यक
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए बीडीओ बंकिरा ने कहा कि प्रखंडवासियों को बेहतर चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने में इस प्रकार का मेला कारगार साबित होगा. कोई भी कार्यक्रम जन सहभागिता के बिना संभव नहीं है. स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के साथ-साथ सरकार की योजनाओं के लक्ष्य को तभी हासिल कर सकते है जब जन सहभागिता होगी.