झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीहः बच्चों ने खेल-खेल में पुआल में लगाई आग, झुलसने से दोनों की मौत - गिरिडीह में झुलसकर दो बच्चों की मौत

नवडीहा ओपी क्षेत्र के उखरसाल में दो बच्चों की पुआल की आग में झुलसने से मौत हो गई. इसमें प्रदीप यादव की पांच वर्षीय बेटी सुदामा कुमारी और कैलाश यादव का तीन वर्षीय बेटा सूरज यादव शामिल है. आशंका जताई जा रही है कि बच्चों ने ही खेल-खेल में आग लगा ली और उसमें फंस गए.

Two children scorched in straw fire in Giridih
गिरिडीह में पुआल में लगी आग में दो बच्चे झुलसे

By

Published : Nov 25, 2020, 8:59 PM IST

गिरिडीहः नवडीहा ओपी क्षेत्र के उखरसाल में दिल दहला देनेवाली दुर्घटना घटी है. यहां पर दो बच्चों की आग में झुलसने से मौत हो गई. इसमें प्रदीप यादव की पांच वर्षीय बेटी सुदामा कुमारी और कैलाश यादव का तीन वर्षीय बेटा सूरज यादव शामिल है.

लोगों का कहना है कि देर शाम उखरसाल गांव के दक्षिण में लगभग दो सौ मीटर दूरी पर एक खलिहान है. इसमें बनी झोपड़ी में दो बच्चे खेल रहे थे. बच्चों के पास माचिस थी. आशंका जताई जा रही है कि खेल-खेल में बच्चों ने इसमें आग लगा ली, जिससे पुआल धधक उठा और बच्चे अंदर फंस गए. हादसे में दम घुटने से दोनों बच्चों की मौत हो गई. वे बुरी तरह झुलस भी गए थे. हादसे के वक्त वहां कोई नहीं था. इससे बच्चों को बचाया नहीं जा सका.

ये भी पढ़ें-सिमडेगा:आग में झुलसकर एक युवक की मौत, पत्नी गंभीर रूप से घायल

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

दोनों बच्चे स्थानीय सरकारी मध्य विद्यालय में कक्षा एक के छात्र थे. बच्चों के पिता दैनिक मजदूर हैं. इस हादसे की जानकारी के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर घटना की सूचना मिलते ही नवडीहा ओपी प्रभारी सरोज कुमार चौधरी दलबल के साथ वहां पहुंचे. उन्होंने मौका मुआयना किया है. घटना के बाद स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि ओमप्रकाश महतो, भाजपा नेता धनेश्वर प्रसाद वर्मा, वार्ड सदस्य शंकर साव, भाजपा नेता महेन्द्र वर्मा, वार्ड सदस्य प्रदीप तिवारी, मनोज दास, सुधीर वर्मा ने शोक व्यक्त करते हुए परिजनों को सांत्वना दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details