गिरिडीहः नवडीहा ओपी क्षेत्र के उखरसाल में दिल दहला देनेवाली दुर्घटना घटी है. यहां पर दो बच्चों की आग में झुलसने से मौत हो गई. इसमें प्रदीप यादव की पांच वर्षीय बेटी सुदामा कुमारी और कैलाश यादव का तीन वर्षीय बेटा सूरज यादव शामिल है.
लोगों का कहना है कि देर शाम उखरसाल गांव के दक्षिण में लगभग दो सौ मीटर दूरी पर एक खलिहान है. इसमें बनी झोपड़ी में दो बच्चे खेल रहे थे. बच्चों के पास माचिस थी. आशंका जताई जा रही है कि खेल-खेल में बच्चों ने इसमें आग लगा ली, जिससे पुआल धधक उठा और बच्चे अंदर फंस गए. हादसे में दम घुटने से दोनों बच्चों की मौत हो गई. वे बुरी तरह झुलस भी गए थे. हादसे के वक्त वहां कोई नहीं था. इससे बच्चों को बचाया नहीं जा सका.