गिरिडीह: जिले के देवरी में ठंड से बचने के लिए बोरसी जलाये गए थे, जिसमें बच्चों ने पेंसिल बैट्री डाल दी. आग से गर्म होते ही बैट्री ब्लास्ट कर गया, जिससे आग ताप रहे दो बच्चे झुलस गए.
दो बच्चे आग से झुलसकर घायल
गिरिडीह के देवरी थाना क्षेत्र अंतर्गत नेकपुरा गांव में अलाव तापने के क्रम में बोरसी में पेंसिल बैट्री फट जाने से दो बच्चे झुलसकर घायल हो गए. घटना के संबंध में बताया जाता है कि नेकपुरा गांव निवासी मनोज सिंह का 8 वर्षीय बेटा मौसम कुमार सिंह और 6 वर्षीय बेटा शिवम कुमार सिंह सोमवार की सुबह अपने घर के बाहर बोरसी में अलाव ताप रहा था.